अब कुछ अलग करने को प्लान किया  
लोगों को मौत के घाट उतारने से कोसों दूर अब ये चरमपंथी चाहते हैं कि लोग यहां सन क्रीम और अपना सूटकेस लेकर पहुंचे। ISIS की ट्रैवेल गाइड में इससे जुड़े कुछ शॉट भी दिखाए गए हैं। इन शॉट्स में जेहादी ईराक में मोसल के एक ओलंपिक साइज पूल में स्वीमिंग को एंज्वॉय करते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा अगले सीन में कुछ गांव सी दिखने वाली एक जगह पर जेहादी मधुमक्खी पालन का काम करता नजर आ रहा है।

isis ने जारी किया सस्‍ता टूरिस्‍ट पैकेज,क्‍या आप...???

ये है धारणा
बताया गया है कि इन सबके पीछे सिर्फ एक सामान्य सी धारणा है कि ये सब धार्मिक कट्टरपंथियों के खौफ, सार्वजनिक फ्लॉगिंग्स, यौन गुलामी और डरावनी सीमावर्ती लड़ाई से दूर होगा। ये एक तरह से उत्तरी सीरिया में रक्का के आतंक के गढ़ को पर्यटकों के आकर्षण के तौर पर चित्रित करने का एक प्रयास है। इसके लिए यहां यूफ्रेट्स नदी के पार सूर्यास्त जैसे नजारे को प्राथमिकता दी गई है। बता दें कि ये नदी उसी शहर से होकर बहती है, जो बॉम ब्लास्ट के बाद पूरी तरह से तबाह हो चुकी है।
 
isis ने जारी किया सस्‍ता टूरिस्‍ट पैकेज,क्‍या आप...???

पहाड़ की चोटी से कूदने का अलग है मजा
इराक के फालुजा में एक आदमी को शाम के समय नदी पर फिशिंग करते देखा गया और इसके अलावा ब्रॉशर में एक जिहादी के पहाड़ की चोटी से नदी में कूदने की तस्वीर को भी दिखाया गया है।

isis ने जारी किया सस्‍ता टूरिस्‍ट पैकेज,क्‍या आप...???

इस अप्लीकेशन पर डाउनलोड कर सकते हैं फोटो
आतंकी समूह की मीडिया शाखा ने इसको लेकर एक मोबाइल फोन एप्लिकेशन बनाया है। इस अप्लीकेशन की मदद से लोग इन पिक्चर्स को डाउनलोड कर सकते हैं।

isis ने जारी किया सस्‍ता टूरिस्‍ट पैकेज,क्‍या आप...???

ये है माइनस प्वाइंट भी
वहीं दूसरी ओर ब्रॉशर के नजदीकी परीक्षण से इस्लामी राज्य के अंदर जीवन के निराशाजनक वास्तविकता का भी पता चलता है। आईएसआईएस ने पूल के किनारों पर नियम लिख रखे हैं। इसके अनुसार अगर कोई लंबे शॉर्ट्स और टी-शर्ट्स नहीं पहनेगा, तो उसको सजा दी जाएगी। इसके अलावा महिलाओं के लिए पानी में प्रवेश करना सख्त मना है।

isis ने जारी किया सस्‍ता टूरिस्‍ट पैकेज,क्‍या आप...???

फेसबुक और सोशल मीडिया पर हैं फोटो
वैसे ISIS की ओर से स्वीमिंग पूल्स को हमेशा ऐसी अवकाश वाली गतिविधियों के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाता। इस साल की शुरुआत में इसका इस्तेमाल कैदियों को पिंजड़े में बंदकर पानी में डालने के लिए किया जाता था। इसके अलावा कभी-कभी जब जेहादियों को छुट्टियां मनाने का मन होता था, तो वो कहीं और जाने के बजाए इन पूल्स में ही एंज्वाय करना सही समझते थे। ISIS की ओर से इस पैकेज की नई फोटो को फेसबुक पर पोस्ट किया गया है। सोशल मीडिया के 'चेक इन' साइट पर बीच, रेसॉर्ट आदि की भी फोटो दी गईं हैं।

isis ने जारी किया सस्‍ता टूरिस्‍ट पैकेज,क्‍या आप...???

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk