तस्वीरें बयां करेंगी सच
तस्वीरों में, संगठन में भर्ती किए गए इन लोगों का समूह हथियारों के साथ अभ्यास करता नजर आ रहा है। इसी के साथ-साथ उनको फिटनेस ट्रेनिंग भी दी जा रही है। ट्रेनिंग में शामिल सभी लड़ाकू एक ही तरह के काले रंग के कपड़े पहने नजर आ रहे हैं और इन्होंने अपनी पहचान को छिपाने के लिए मुंह पर गेरुए रंग का कपड़ा बांध रखा है।

यहां है isis आतंकियों को तैयार करने की फैक्‍ट्री
ऐसे कर रहे हैं अभ्यास
ऐसे लिबास में ये सभी लड़ाकू हाथों में मशीन गन लेकर मिलेट्री तौर-तरीकों के साथ तैयारी कर रहे हैं। इसी ट्रेनिंग के दौरान ये लड़ाकू जलते हुए मैटल के ऊपर से छलांग लगाने और जमीन पर रेंगने की भी प्रैक्टिस कर रहे हैं। बता दें कि अगर देश में बढ़ रही असुरक्षा की भावना की बात न करें तो मिश्र अब तक का सबसे प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट रहा है।

यहां है isis आतंकियों को तैयार करने की फैक्‍ट्री

अब गूंजता है दहशत का सन्नाटा
हर साल करीब 900,000 विदेशी सैलानी यहां घूमने आते थे, लेकिन अब यहां बढ़ रहे आतंक ने इस बात पर भी पानी फेर दिया है। अब यहां दहशत का सन्नाटा गूंजता है। 2015 अक्टूबर में जब यहां रशियन पैसेंजर जेट एयरबस A321 में बम मिलने के खबर की पुष्टि हुई थी, उस समय करीब 224 यात्रियों ने अपनी जान गंवाई थी।
यहां है isis आतंकियों को तैयार करने की फैक्‍ट्री

ऐसे फैलाई दहशत
इसके अलावा काहिरा के एक होटल में पिछले महीने दो लोगों ने अटैक किया और बड़ी संख्या में लोगों को घायल किया। 2005 में अल शेख में इस्लामवादियों ने करीब 88 लोगों को मौत की नींद सुला दिया। फिलहाल सरकार की ओर से यहां अभी भी शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

यहां है isis आतंकियों को तैयार करने की फैक्‍ट्री

किया गया सावधान
हालांकि विदेश सचिवालय की ओर से इस बात को लेकर सावधान किया गया है कि इन दिनों आतंकवादियों का खेल अपने चरम पर है। ऐसे में सभी को अपनी सुरक्षा के प्रति खुद की सजग रहने की अपील भी की गई है। कहीं से भी कोई भी खतरा देखने पर तुरंत स्टैंड लेने की नसीहत दी गई है।

यहां है isis आतंकियों को तैयार करने की फैक्‍ट्री

सूत्रों के अनुसार ये भी बताया गया है कि नील, लक्सर, असवान, अबू सिम्बल और राजाओं की घाटी, ये ऐसी जगहें हैं जहां पूरी तरह से आतंक फैल चुका है।

यहां है isis आतंकियों को तैयार करने की फैक्‍ट्री

Courtesy by Mail Online

inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk