कई सितारे थे मौजूद
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर, इशा गुप्ता और खुद ऋतिक रोशन का प्रोत्साहन भी उनकी टीम पुणे के काम ना आया. क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर की टीम केरल की ओर से भारत के सी सबीथ (41 मिनट) और नाइजीरिया के पेन ओर्जी (65 मिनट) ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए गोल लगाए.
 
सचिन ने लगाई जोरदार छलांग
सबीथ और पेन ओर्जी के इन गोलों की बदौलत श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स स्टेडियम में बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन की पुणे सिटी को उसी के घरेलू मैदान पर हरा दिया. पुणे की तरफ से एकमात्र गोल फ्रांस के ट्रजेगुएट ने 15वें मिनट में किया. इस जीत के साथ ही केरल ब्लास्टर्स के चार मैचों में चार अंक हो गए हैं और वह अंकतालिका में पांचवे नंबर पर पहुंच गई है. गौरतलब है कि केरल ब्लास्टर्स के मालिक सचिन तेंदुलकर हैं.
 
इशा गुप्ता ने रितिक के साथ मनाया था दिवाली
अफवाहों की माने तो पत्नी से तलाक का दुख झेल रहे बॉलीवुड के 'सुपर हीरो' ऋतिक फिलहाल किंग फिशर मॉडल और जन्नत-2 फेम इशा गुप्ता के काफी क्लोज हैं. दुबई में आयोजित एक समारोह में साथ दिखाई देने के बाद ऋतिक और इशा ने दिवाली एक साथ सेलिब्रेट की. हालांकि दिवाली का आयोजन एक एड एजेंसी की ओर से आयोजित किया गया था.

Hindi News from Sports News Desk

 

inextlive from News Desk