कुछ ऐसा है मामला
फिल्म के नाम को लेकर प्रदर्शनकारियों ने आवाज ऊंची करनी शुरू कर दी है। कुल मिलाकर उन्हें फिल्म के नाम से आपत्ति है। उन्होंने फिल्म का नाम बदलने तक की मांग उठा दी है। ऐसे में इन संगठनों की दलील है कि फिल्म का नाम बड़ी संख्या में हिन्दू भावनाओं को आहत कर रहा है। वहीं फिल्म का शीर्षक न बदलने पर प्रदशनकारियों ने बड़े पैमाने पर विरोध और फिल्म का प्रदर्शन रोकने तक की धमकी दे डाली है। इन संगठनों के अनुसारी बजरंगी इनके आराध्य देव हैं। उनके नाम के आगे भाईजान लगाना बिल्कुल ठीक नहीं है।         
 
कानूनी नोटिस हुआ जारी
सिर्फ यही नहीं फिल्म के नाम को लेकर तो उत्तर-प्रदेश के चित्रकूट में रहने वाले एक व्यक्ति ने सलमान खान समेत फिल्म के निर्माता और निर्देशक कबीर खान को कानूनी नोटिस तक जारी कर दिया है। नोटिस जारी करते हुए उन्होंने फिल्म के शीर्षक से शब्द 'भाईजान' और फिल्म से कुछ आपत्तिजनक दृश्यों को भी हटाने की मांग की है।  

ऐसा बोले सलमान और कबीर खान
इस कानूनी नोटिस पर सलमान खान का कहना है कि इस तरह के नोटिस से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि हर धर्म में सिर्फ एक ही सीख देता है। वह है एकता का। उनका कहना है कि उन्हें नहीं लगता कि कोई भी सच्चा धार्मिक संगठन इस तरह की बात करेगा। सलमान ने तर्क दिया कि जब मुंबई में गणेश विसर्जन होता है तो कई मौलाना भी उसमें नजर आते हैं। इस्लाम का असली मतलब ही शांति। ऐसे में ये जान और मान लेना चाहिए कि हर धर्म हमें शांति का पाठ पढ़ाता है। वहीं कबीर खान ने भी कहा कि क्या किसी को ऐसा लगता है कि ऐसी सोच वाले लोगों के कहने पर फिल्म का नाम बदल दिया जाएगा। ऐसा बिल्कुल नहीं है।

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk