RANCHI : बीआईटी में थर्सडे को द इंडयिन सोसायटी ऑफ लेबर इकोनॉमिक्स का 56वां एनुअल समारोह का शुभारंभ हुआ। जिसका उद्घाटन चीफ गेस्ट लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के प्रोफेसर और यूनाईटेड किंगडम के मेंबर ऑफ लॉ‌र्ड्स के प्रोफेसर लॉर्ड मेघनाद देसाई ने किया। उन्होंने देश के निर्माण में महिलाओं की भागीदारी पर चर्चा की और बताया कि महिलाएं ज्यादा काम करती है। महिलाओं की भागीदारी पर चर्चा करते हुए उन्होंने कह कि चाहे कोई भी फील्ड हो महिलाओं ने सबको पीछे छोड़ दिया है। देशभर में वैसी महिलाएं जो घर चलाने के अलावा विभिन्न जगहों पर नौकरी करती है। उन्हें चिन्हित कर उनका वेतन निर्धारण करने की जरूरत है। इसके पहले प्रोफेसर अलख एन शर्मा, निदेशक, इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन डेवलपमेंट ने प्रोग्राम की शुरुआत की। वहीं बीआईटी मेसरा के वाइस चांसलर डॉ। एम के मिश्रा ने प्रोग्राम को एड्रेस किया। प्रोग्राम के दौरान प्रोफेसर विश्वजीत चटर्जी ने आइएसएलइ के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी दी। इस सेमिनार में विभिन्न क्षेत्रों के लोग जुटे थे। बीआईटी मेसरा की आर्गनाइजिंग सेक्रेटरी प्रोफेसर मंजू भगत ने प्रोग्राम में आए लोगों को धन्यवाद दिया उसके बाद थोड़ी देर के ब्रेक के बाद सम्मेलन फिर शुरू हो गया जो अगले दो दिनों तक जारी रहेगा। 56वें सम्मेलन की प्रेसीडेंट सेंटर फॉर डेवलपमेंट अलटरनेटिव्स अहमदाबाद की डायरेक्टर इंदिरा हिरवे भी कांफ्रेंस में शामिल हुई। आइआइएम अहमदाबाद के प्रोपेसर एरोल डिसूजा ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से लोगों को लेबर, कंजम्पशन समेत कई चीजों की जानकारी दी। इस सम्मेलन बेसिकली लोगों को उद्योग, तकनीक, रोजगार के अलग-अलग पैट‌र्न्स के बारे में भी जानकारी दी गई।

एनआईइएसबीयूडी का फ्री कंप्यूटर ट्रेनिंग

भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के मंत्रालय की ओर से एनआईइएसबीयूडी लोगों को फ्री कंप्यूटर ट्रेनिंग की सुविधा दे रहा है। ट्रेनिंग में लोगों को मोबाइल रिपेयरिंग, इलेक्ट्रानिक असेंबली, इलेक्ट्रिक गैजेट रिपेयर, रिटेल मैनेजमेंट, मल्टीमीडिया एंड एनिमेशन के साथ पीसी मेंटेनेंस सिखाया जाएगा। एनआईइएसबीयूडी के लिए टेलेक्स टेक्नोलॉजी यह कार्यक्रम चला रहा है। यहां पर कोई भी ट्रेनिंग ले सकता है।