भारतीय पोत से दागी गई मिसाइल

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि अपने हितों से जुड़े क्षेत्र में अपनी ताकत का प्रदर्शन करने में सक्षम बल के रूप में भारतीय नौसेना के रूपांतरण की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। बराक 8 मिसाइल भारत और इजराइल के संयुक्त उपक्रम के तहत विकसित की गई है। इजराइल पोतों से इसके दो परीक्षण सफलता पूर्वक किए जा चुके हैं। यह पहली बार है कि मिसाइल का परीक्षण भारतीय पोतों से किया गया है।

इजराइल के सहयोग से बनी है बराक 8

बराक 8 मिसाइल फिक्स्ड विंग विमान हेलीकॉप्टर और ड्रोन जैसे कम दूरी तक के विभिन्न हवाई खतरों से रक्षा के लिए डिजायन की गई है। इसमें अत्याधुनिक मल्टी मशिन रेडार द्विमार्गी डेटा लिंक और सुगम कमान तथा नियंत्रण प्रणाली है। इसे दिन और रात में तथा सभी मौसमों में एक साथ कई लक्ष्यों को ध्वस्त करने में सक्षम बनाती है। मिसाइल प्रणाली का विकास संयुक्त रूप से आईएआई डीआरडीओ और इजराइल के ऐडमिनिस्ट्रेशन फॉर डिवेलपमेंट ऑफ वेपेंस ऐंड टेक्नोलॉजीकल इन्फ्रस््ट्रक्चर एल्ट सिस्टम राफेल तथा अन्य कंपनियों द्वारा किया जारहा है।

National News inextlive from India News Desk