इसरो ने रचा इतिहास
इसरो ने आज अपने मिशन के तहत एक साथ 104 उपग्रह लॉन्च कर इतिहास रच दिया। पीएसएलवी 37 के तहत यह उपग्रह लॉन्च किए गए। इसरो के की सूचना के अनुसार सुबह करीब 9:28 मिनट पर इन सभी उपग्रहों को लेकर पीएसएलवी 37 ने श्री हरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से उड़ान भरी। इसके करीब 17 मिनट बाद रिमोट-सेंसिंग कार्टोसेट-2 को कक्षा में स्थापित कर दिया गया है। इसरो ने करीब 28 मिनट के अंदर सभी 104 सैटेलाइट को अपनी-अपनी कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया।


GSLV F05 हुआ लॉन्च, जानें 'इनसैट-3डीआर' उपग्रह की सफलता से जुड़ी 10 बातें...

104 सेटेलाइट एक साथ लॉन्‍च कर इसरो ने बनाया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड रूस और नासा को छोड़ा पीछे

विदेशी सेटेलाइट भी शामिल
इसरो ने आज जिन सैटेलाइट को लॉन्च किया है उनमें से 101 विदेशी उपग्रह थे। इन्हें पृथ्वी से करीब 500 किमी ऊपर सूर्य-समकालिक (सन-सिंक्रोनस) कक्षा में प्रक्षेपित किया गया। आज लॉन्च हुए उपग्रहों में तीन भारतीय, 88 अमेरिकी और शेष इजरायल, कजाखिस्तान, नीदरलैंड्स, स्विट्जरलैंड और संयुक्त अरब अमीरात के उपग्रह हैं। इन उपग्रहों का संयुक्त भार 1,500 किलोग्राम है। इसमें 650 कि. का रिमोट-सेंसिंग कार्टोसेट -2 और 15-15 कि. के दो छोटे उपग्रह IA और IB शामिल हैं।


जानें 8 बातें : ISRO के एक बार में 20 सैटेलाइट लांच करने के मायने

104 सेटेलाइट एक साथ लॉन्‍च कर इसरो ने बनाया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड रूस और नासा को छोड़ा पीछे

रूस और नासा को छोड़ा पीछे
भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसके पहले 22 जून, 2016 को एक बार में 20 उपग्रह छोड़े थे। अब एक साथ 104 उपग्रह छोड़कर इसरो ने 2014 में एक साथ 37 उपग्रह छोड़ने के रूस के रिकॉर्ड और 2013 में 29 उपग्रह एक साथ छोड़ने के अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के रिकॉर्ड को तोड़ कर काफी आगे निकल गया है।

ISRO को मिली बड़ी कामयाबी, लॉन्च किया भारत का पहला 'मेड इन इंडिया' स्पेस शटल

 

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk