इस्‍तांबुल: 2016 में आतंकी हमलों से दहले ये एयरपोर्ट

इस्तांबुल एयरपोर्ट:

तुर्की के शहर इस्तानबुल के अतातुर्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 26 जून को बम धमाका हुआ है। इस धमाके में 30 से अधिक लोग मारे गए और 50 से अधिक घायल हुए हैं। फिलहाल एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही को रोक दिया गया है। 

इस्‍तांबुल: 2016 में आतंकी हमलों से दहले ये एयरपोर्ट

शंघाई एयरपोर्ट:

हाल ही में 12 जून को चीन के शंघाई शहर के पुदोंग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बम धमाका हुआ। यहां पर भी काफी लोग घायल हुए थ्ो। यहां पर हमलावार ने टिकट काउंटर के पास विस्फोटक पदार्थ से भरी एक बीयर की बोतल फेंकी थी।

इस्‍तांबुल: 2016 में आतंकी हमलों से दहले ये एयरपोर्ट

ब्रुसेल्स एयरपोर्ट:

बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में भी 22 मार्च को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जैवनटेम और दूसरा धमाका मेट्रो के पास हुआ। इन आतंकी हमलों में बड़ी संख्या में लोग मारे गए थे। लगातार हुए इन धमाकों के बाद ब्रुसेल्स में लेवल-4 की इमरजेंसी घोषित की गई थी।

इस्‍तांबुल: 2016 में आतंकी हमलों से दहले ये एयरपोर्ट

सोमालिया एयरपोर्ट:

सोमलिया एयरपोर्ट पर भी 7 मार्च को बम ब्लास्ट हुआ था। इस धमाके में भी कई लोग घायल हुए थे। यह हमला भी सोमालिया के एक आतंकी संगठन ने किया था।

International News inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk