- 4 दिन तक चली कार्रवाई के बाद मिले 11.50 करोड़ रुपए सरकारी खजाने में जमा, लॉकर्स की भी जल्द होगी जांच

KANPUR: कॉमर्शियल टैक्स विभाग के एडिशनल कमिश्नर केशव लाल के यहां इंकम टैक्स विभाग की छापेमारी सैटरडे को पूरी हो गई। जिसके बाद आईटी अफसर कानपुर लौट आए हैं। छापेमारी के दौरान मिला 11.50 करोड़ रूपए कैश सरकारी खजाने में जमा करा दिया गया है। आईटी विभाग के अधिकारियों के मुताबिक केशव लाल और उसके परिवार के बैंक लॉकर्स को भी जल्द खुलवाया जाएगा। आईटी विभाग ने 5 लॉकर्स को सील किया है। मालूम हो कि शताब्दी ट्रैवल्स उसके बाद अफसर दंपत्ति और फिर केशव लाल के यहां पड़े इंकम टैक्स विभाग के छापों में करोड़ों की काली कमाई का खुलासा हुआ साथ ही करोड़ों की कर चोरी भी पकड़ी गई है। शासन ने फ्राईडे को ही केशव लाल को सस्पेंड कर दिया था। वहीं केशव लाल की मुश्किलें अभी और बढ़नी तय हैं।