सेंट्रल आईटी सेक्रेटरी ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को आईटी के इस्तेमाल में सहयोग करने की कही बात

-धनबाद के आईएसएम में टेलिमेडिसीन व टेली कंसलटेंसी की होगी स्थापना

RANCHI : आईआईटी पटना की तर्ज पर धनबाद स्थित आईएसएम में टेली मेडिसीन और टेली कंसलटेंसी की स्थापना की जाएगी। सोमवार को मुलाकात करने आए सेंट्रल आईटी सेक्रेटरी आरएस शर्मा के साथ बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ये बातें कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में आईटी के ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल पर जोर दिया जा रहा है। सरकारी योजनाओं में डायरेक्ट ट्रांसफर बेनिफिट सिस्टम लागू कर दी गई है। इसके अलावा ई-गवर्नेस पर भी सरकार का फोकस है।

केंद्र देगा हरसंभव मदद

मुख्यमंत्री ने कहा कि कौशल विकास को लेकर युवाओं को आईटी की ट्रेनिंग दी जा रही है। इस मौके पर सेंट्रल आईटी सेक्रेटरी ने राज्य को आईटी के क्षेत्र में हरसंभव मदद देने की बात कही। उन्होंने कहा कि जमीन के डेटा का डिजिटलाइजेशन से जमीन संबंधित विवादों में कमी आएगी। इस मौके पर विकास आयुक्त आरएस पोद्दार, खनन और भूतत्व विभाग के प्रधान सचिव एसके सत्पथी और मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल समेत कई अधिकारी मौजूद थे।