लंदन के वेंबले स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में हॉफटाइम तक मैनचेस्टर सिटी की टीम 2 -0 से आगे चल रही थी, लेकिन दूसरे हॉफ में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने दनादन तीन गोल दागकर तय नजर आ रही हार को जीत में बदल दिया. इस जीत से प्रीमियर लीग चैंपियन मैनचेस्टर यूनाइटेड ने पिछले सीजन में एफए कप के सेमीफाइनल में मैनचेस्टर सिटी से मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया.

नानी बने स्टार

मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए पुर्तगाली विंगर नानी ने दो गोल दागे, जबकि एक गोल क्रिस स्मालिंग ने किया. सिटी की ओर से जेलोन लेसकोट ने 38वें मिनट में दागा, जबकि हॉफटाइम खत्म होने से चंद सेकेंड्स पहले एडिन जेको ने दूसरा गोल दागकर सिटी को जीत के और करीब ला दिया.

हालांकि हार न मानने के लिए फेमस मैनचेस्टर यूनाइटेड ने दूसरे हॉफ में अपना दमखम दिखाया. उसके लिए पहला गोल स्मालिंग ने 52वें मिनट में, जबकि नानी ने 58वें और 93वें मिनट में गोल दागे. यह मुकाबला युवा फुटबॉलर्स के लिए शानदार रहा. खासतौर पर फिल जोन्स, जॉनी एवांस और यंग मिडफील्डर टॉप क्लेवरली ने सिटी के डिफेंस को तोडऩे में अहम रोल निभाया.

नई शुरुआत

इस मुकाबले के बाद अगले रविवार को मैनचेस्टर यूनाइटेड अपने प्रीमियर लीग टाइटल के डिफेंडिंग कैंपेन की शुरुआत करेगा, जबकि सिटी अपने नए और एक्सपेंसिव स्ट्राइकर सर्जियो एगुरो को  नेक्स्ट सोमवार से स्वानसी सिटी में प्रमोट करेगा. कम्युनिटी शील्ड में सिटी ने सर्जियो एगुरो को मैदान पर एक बार भी नहीं उतारा और वह कांट्रैक्ट पर साइन करने के बावजूद एक भी मैच नहीं खेल सके.

inextlive from News Desk