JAMSHEDPUR: जुगसलाई में व्यवसायी कैलाश सरायवाला के तीन ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने तलाशी ली। प्रधान आयकर आयुक्त अविनाश किशोर सहाय के निर्देश पर सहायक आयकर आयुक्त आशीष कुमार के नेतृत्व में गठित तीन टीमों ने कारोबारी के बाटा चौक के पास एमआर बिल्डिंग में एमआर एसोसिएट व आनंद क्लॉथ स्टोर के अलावा मारवाड़ी पाड़ा रोड स्थित ऊषा स्टोर व बंशीवाला में सर्वे किया। एमआर एसोसिएट से ब्रांडेड सूटिंग-शर्टिग का थोक कारोबार है, जबकि आनंद क्लॉथ स्टोर में खुदरा बिक्री होती है। इसी प्रकार ऊषा स्टोर में साड़ी का थोक और बंशीवाला में रेडीमेड कपड़ों का खुदरा कारोबार होता है। बताया जाता है कि व्यवसायी के पिछले आयकर रिटर्न में अनियमितता को देखते हुए यह सर्वे किया गया। विभागीय टीम ने खरीद-बिक्री के साथ स्टॉक के कुछ कागजात जब्त किए हैं, जिसका मिलान किया जा रहा है। गड़बड़ी के सुबूत मिलने पर विभाग जुर्माने की राशि तय करेगा। ज्ञात हो कि दो दिन पहले जुगसलाई में ही करीब आधा दर्जन ठिकानों पर आयकर विभाग का सर्च अभियान चला था। लगातार तीन दिन की छापेमारी के बाद विभाग को करीब भ्0 लाख रुपये नकद समेत करोड़ों रुपये की बेनामी संपत्ति के सुबूत मिले थे।