PATNA: लोहा व्यवसायी अलीगढ़ लॉक्स प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों पर आयकर विभाग की देशव्यापी छापेमारी में 30 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई पर टैक्स चोरी का मामला सामने आया है। आयकर विभाग की अलग-अलग टीमों ने अलीगढ़ लॉक्स के पटना, कोलकाता और अलीगढ़ के कुल 11 ठिकानों पर गुरुवार को छापेमारी कर करवंचना का पर्दाफाश किया था। सूत्रों ने बताया कि अलीगढ़ लॉक्स के मालिकों ने 30 करोड़ रुपए की कमाई पर टैक्स चोरी स्वीकार की है। विभाग छिपाई गई कमाई की 60 प्रतिशत यानी 18 करोड़ रुपए बतौर बकाया टैक्स और पेनाल्टी के रूप में वसूलेगा। आयकर विभाग के अन्वेषण विंग से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि अलीगढ़ लॉक्स और पीयुष एंड एसोसिएशन के मालिकों राकेश नंदन, पीयुष नंदन व अन्य ने आयकर विभाग के सामने अपनी गलती स्वीकार कर ली है।