खुद का रिकॉर्ड तोड़ा
जी हां इटली के दिमित्री पैनसिएरा एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। हाल ही में उन्होंने अपना आईस्क्रीम वाला एक और रिकॉर्ड बनाया है। इस बार उनका रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया है। सबसे खास बात तो यह है कि दिमित्री पैनसिएरा ने इस बार जो रिकॉर्ड तोड़ा है वह उनका खुद का ही है। जिसे उन्होंने पिछली बार बनाया था। अब आप दिमित्री पैनसिएरा का आईस्क्रीम रिकॉर्ड जानने के लिए एक्साइटेड हो रहे होंगे कि आखिर मिनटों में पिघलने वाली आईस्क्रीम से कोई रिकॉर्ड कैसे बनाया है। हुआ ये कि पैनसिएरा ने हाल ही में आईसक्रीम कोन में 121 स्कूप आईसक्रीम भरी। इसके बाद उसे एक निश्चित समय तक संतुलित भी रखी।

आईस्‍क्रीम का कुछ ऐसे बना वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

यहां भी क्लिक करें: भारत के इस गांव में आपको घर-घर में मिलेंगे जुड़वा बच्चे
टास्क काफी कठिन
इस रिकॉर्ड को बनाने वाले दिमित्री पैनसिएरा काफी खुश हैं। उनका कहना है कि यह टास्क काफी कठिन था क्योंकि यह आईस्क्रीम यहीं के स्थानीय कारीगरों की बनाई हुई थी। इसके अलावा कोन का व्यास 9.5 सेंटीमीटर था। इसके साथ ही आईस्क्रीम भरने के बाद 10 सेकेंड तक बिना गिरे आईस्क्रीम कोन में ही रहनी चाहिए थी। जिससे वह पहले तो थोड़ा मायूस हुए लेकिन बाद में सफल हुए। जिससे उन्हें बड़ी खुशी हुई। जब कि इसके पहले उन्होंने करीब 109 स्कूप आईसक्रीम भरी थी। उनका कहना है कि अगर सब अच्छा रहा तो वह इसके आगे इससे बड़ा रिकॉर्ड बनाने का प्रयास करेंगे।
यहां पर भी क्िलक करें: सींग मार-मार कर मरते दोस्त को कर दिया जिंदा

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk