ये है वजह
गौरतलब है कि 17 जून को यह हादसा हुआ था। उसके बाद से ट्रेनों को लगातार रद्द किया जा रहा है। रेलवे लाइन बाधित होने के कारण ये फैसला लिया जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे ने लखनऊ से मुम्बई रूट की ट्रेनों को रद्द करने का ये फैसला गुरुवार को लिया है। वहीं बताते चलें कि आज यानी शुक्रवार को भी मुम्बई से आने वाली पुष्पक एक्सप्रेस रद्द ही रहेगी।

पहले ही कम नहीं थी मुश्किलें
इस तरह से मुंबई जाने वाले यात्रियों की मुश्किलों के क्रम में अब एक और मुश्किल का इजाफा हो गया है। पहले ही पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से 3 जुलाई तक के लिए लखनऊ LTT, कुशीनगर व पुष्पक समेत करीब एक दर्जन ट्रेनों का संचालन रद्द किया जा चुका था। वहीं अब रेलवे प्रशासन की ओर से ट्रेनों के निरस्तीकरण की तारीख को और भी आगे बढ़ा दिया गया है। कुल मिलाकर अब आप फिलहाल 6 जुलाई तक ट्रेन से मुंबई के सफर का आनंद नहीं ले सकेंगे।

गौर करें, यह ट्रेनें होंगी निरस्त
जानकारी के अनुसार 3 जुलाई को 12511  गोरखपुर-त्रिवेन्द्रम एक्सप्रेस, 11015 LTT गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस, 11016  गोरखपुर LTT कुशीनगर एक्सप्रेस, 11082  गोरखपुर LTT एक्सप्रेस, 12534 मुंबई-लखनऊ पुष्पक एक्सप्रेस, 12541 गोरखपुर-LTT एक्सप्रेस, 09014  लखनऊ-मुम्बई सेंट्रल एक्सप्रेस निरस्त रहेंगी। इसके बाद 4 जुलाई को 11038  गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस, 15017 LTT गोरखपुर एक्सप्रेस, 15018 गोरखपुर LTT निरस्त रहेगी। 5 जुलाई को 11015 LTT गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस, 11056 गोरखपुर LTT एक्सप्रेस नहीं चलेगी। वहीं 6 जुलाई को 12107 LTT लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस, 15017 LTT गोरखपुर एक्सप्रेस, 15018 गोरखपुर LTT एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk