जमीन पर चलने और हवा में उड़ने वाली कार
दरअसल अमेरिकी वैज्ञानिकों ने नई जेनरेशन के लिए एक ऐसी कार डिजाइन की है जो हवा में उड़ सकेगी। इस कार का नाम टेराफुगिया टीएफएक्स है जो जमीन पर भी चल सकेगी और हवा में भी उड़ सकेगी।
जमीन पर चलने और हवा में उड़ने वाली कार
अब आप सोच रहे होंगे की इस कार को चलाने के लिए पायलट लाइसेंस की जरूरत है तो ऐसा नहीं है। इस कार को कोई भी बिना किसी पायलट लाइसेंस के उड़ा सकता है।
जमीन पर चलने और हवा में उड़ने वाली कार
इस कार को लैंड कराने में भी किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। टेराफुगिया टीएफएक्स 805 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ने में सक्षम है।
जमीन पर चलने और हवा में उड़ने वाली कार
जैसे ही ये कार हवा में उड़ने के लिए तैयार होती है वैसे ही इसका पिछला हिस्सा फोल्ड हो जाता हैं और ड्राइविंग वाला हिस्सा कॉकपिट में तब्दील हो जाता है।
जमीन पर चलने और हवा में उड़ने वाली कार
शायद ही किसी ने सोचा होगा कि इतनी एडवांस कार भी डेवलप हो जाएगी। टेराफुगियो टीएफएक्स एक हाइब्रिड इलेक्ट्रॉनिक कार है।
जमीन पर चलने और हवा में उड़ने वाली कार
बताया जा रहा है कि इस कार को उड़ाने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। इसको उड़ाने के बाद सिर्फ डेस्टीनेशन सेट करना होगा और सब कुछ ऑटोमेटिकली हैंडल होने लगेगा।
जमीन पर चलने और हवा में उड़ने वाली कार
इस कार को फिलहाल मार्कट में आने के लिए 8 से 10 साल लगेंगे। ये कार कुल दूरी, टाइम, मौसम और फ्यूल का हिसाब रखेगा। साथ ही इसको चलाने के लिए बस 5 से 7 घंटे की ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk