-बजरंग दल और पीएफए ने जूनियर डॉक्टर्स पर इलाज में लापरवाही व मारपीट का लगाया आरोप

BAREILLY: देश के नामी संस्थान आईवीआरआई में गाय के इलाज को लेकर जमकर गदर हुआ। इलाज में देरी पर कैंपस में बजरंग दल और जूनियर डॉक्टर्स के बीच जमकर झगड़ा हुआ। पुलिस के पहुंचने पर ही मामला शंात हुआ। बजरंग दल ने डॉक्टर्स पर इलाज में लापरवाही बरतने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। बजरंग दल के जिला सुरक्षा प्रमुख अमित कन्नौजिया ने डॉक्टर्स के खिलाफ इज्जतनगर थाना में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इंजेक्शन लगाकर जान से मारने की धमकी

अमित कन्नौजिया के मुताबिक उन्हें सिठौरा एरिया में एक गाय घायलावस्था में मिली थी। गाय की गर्दन पर किसी धारदार हथियार से वार किया गया था। वह टैंपो से गाय को लेकर आईवीआरआई में इलाज के लिए पहुंचे थे। उनके साथ में पीएफए के सतीश यादव व अन्य लोग भी मौजूद थे। वह आईवीआरआई में काफी देर तक इंतजार करते रहे लेकिन कोई भी डॉक्टर इलाज के लिए नहीं आया। उस वक्त लेडी डॉक्टर मौजूद थीं। वहां मौजूद जूनियर डॉक्टर्स ने कहा कि संडे है, आज इलाज नहीं होगा। जब इसका विरोध किया तो डॉक्टर्स ने झगड़ा शुरू कर दिया। यही नहीं डॉक्टर्स ने वहां मौजूद गार्ड से डंडा छीनकर भी मारा और इंजेक्शन लगाकर जान लेने की धमकी दी। हालांकि वहां हुए झगड़े का एक वीडियो भी जारी हुआ है, जिसमें दोनो पक्ष झगड़ा करते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरे पक्ष का आरोप है कि इलाज कराने आए लोगों ने डॉक्टर्स को भला-बुरा कहा। यहां तक कहा कि वह सभी फ्री तनख्वाह लेते हैं, लेकिन अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है।

गाय गंभीर रूप से घायल है। उसका इलाज होना चाहिए। जो इलाज में आड़े आएगा, उसका विरोध किया जाएगा।

राजवीर सिंह, जिला संयोजक बजरंग दल

गाय के इलाज को लेकर डॉक्टर्स व बजरंग दल में झगड़ा हुआ था। बजरंग दल की ओर से तहरीर दी गई है। जांच की जा रही है।

कमरुल हसन, एसएचओ इज्जतनगर