नगर निगम ने परिसर के अंदर कूड़ा स्टोर करने के दिए निर्देश, लगेगा यूजर्स चार्जेस

BAREILLY:

डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन मुहिम के तहत नगर निगम देश के विख्यात संस्थानों में से एक आईवीआरआई पर भी कार्रवाई की तैयारी में है। नगर निगम ने सड़क पर खुले में कूड़ा फेंकने पर आईवीआरआई पर जुर्माना लगाने की चेतावनी दी है। डोर टू डोर योजना के तहत खुले में कूड़ा फेंकने पर पूरी तरह रोक लगाने और ऐसा करने वालों पर जुर्माना ठोंकने की नगर निगम ने कवायद शुरू कर दी है। इसी कड़ी में आईवीआरआई के बाहर सड़क पर कूड़ा फेंके जाने की शिकायतों पर मेयर डॉ। आईएस तोमर ने संज्ञान लिया। मेयर ने मंडे को नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। अशोक कुमार को तलब कर निर्देश दिए। जिसमें आईवीआरआई को कूड़ा अपने परिसर में ही डलावघर बनाकर स्टोर करने और निगम को देने पर यूजर चार्जेस अदा करने की बात कही।

डेयरीज पर बढ़ेगा यूजर चार्जेस

वहीं शहर के सीवर व नालों को चोक करने और सड़के खराब करने के लिए जिम्मेदार डेयरीज के खिलाफ अभियान शुरू होना है। मंडे को जोन 3 की एजेंसी ने मेयर से डेयरीज के बाहर खुले में पड़े गोबर को उठाने के लिए यूजर चार्जेस लिए जाने की मांग की। साथ ही यूजर चार्जेस बढ़ाने से पहले डेयरीज के खिलाफ चालान किए जाने की कार्रवाई किए जाने की अपील की। मेयर ने डेयरीज के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश देने के साथ ही उनका यूजर चार्जेस बढ़ाए जाने को भी प्रस्ताव देने को कहा। जिससे चार्जेस बढ़ने पर डेयरीज धीरे-धीरे खुद ही शहर के बाहर शिफ्ट होने लगे।