-इज्जतनगर थाना से 27 किलोमीटर दूरी पर बसा है गांव

-भुता और बिथरीचैनपुर की सीमा पार कर जाना पड़ता है पुलिस को

BAREILLY: नत्थू रम्पुरा, एक ऐसा गांव जो आता तो सिटी के इज्जतनगर थाने की सीमा में लेकिन यहां पहुंचने के लिए थाने की पुलिस को बिथरी चैनपुर और भुता थाना की सीमा से होकर जाना पड़ता है। यही नहीं थाने के मैप पर गांव ऐसे नजर आता है, जैसे मानो भारत के नक्शे पर सबसे नीचे श्रीलंका टंगा रहता है। फर्क बस इतना है कि श्रीलंका की सीमा समुद्र से लगी हुई और नत्थू रम्पुरा गांव नदी पार है। आइए बताते हैं नत्थू रम्पुरा गांव की अजब गाथा आैर व्यथा

शहर के थाने पर बसे हैं गांव

सिटी का थाना होने के बावजूद भी इज्जतनगर थाना की सीमा काफी बड़ी है। इस थाना की सीमा में सभी मेन रोड जैसे पीलीभीत रोड, भोजीपुरा रोड, मिनी बाईपास, बड़ा बाईपास, आता है। गांव की सीमा में कई गांव हैं, जो काफी दूर-दूर हैं। इज्जतनगर की तरह कैंट, बिथरी चैनपुर, किला, सुभाषनगर और सीबीगंज की सीमा में भी कई गांव आते हैं लेकिन नत्थू रम्पुरा काफी दूर है।

थाना से 27 किमी की दूरी

थाने के रजिस्टर नंबर 4 में सभी गांव का रिकॉर्ड होता है। इस रजिस्टर के मुताबिक थाने से गांव की दूरी करीब 27 किलोमीटर है। 27 किलोमीटर दूरी पर ही सिटी से नवाबगंज, मीरगंज, फरीदपुर व अन्य कस्बों तक पहुंचा जा सकता है। ये सभी तहसील हैं और ये रुरल एरिया की कोतवाली भी हैं। ऐसे में सोचने वाली बात है कि यदि यहां कोई बड़ी वारदात हो जाए तो पुलिस को पहुंचने में पौन घंटे से एक घंटे तक का समय लग जाएगा। गांव की आबादी करीब 3 हजार होगी। गांव नदी के किनारे बसा हुआ है। नदी से पहले एक सउवा गांव है वह भी अकेला ही है। वह एक नाला पार करके बसा है। इसी वजह से थाना की सीमा से होकर यहां पहुंचना मुश्किल है।

एक साल से नहीं कोई क्राइम

थाने के क्राइम रिकॉर्ड की बात करें तो यहां पर करीब एक साल से कोई क्राइम भी नहीं हुआ है। एक साल पहले अगस्त 2015 में मामूली झगड़ा हुआ था। क्राइम न होने की वजह से पुलिस भी यहां जाती ही नहीं है। इसके अलावा छोटे-मोटे झगड़े होते भी हैं तो गांव के लोग खुद ही सुलझा लेते हैं और पुलिस तक नहीं पहुंचते हैं। पहले इसकी सीमा हल्का नंबर 1 में थी। उस वक्त वर्ष 2011 में पुलिस ने गांव का रजिस्टर अपडेट किया था। अब यह अहलादपुर चौकी एरिया में आ गया है। मौजूदा थाना प्रभारी आरजी शर्मा को 6 महीने चार्ज संभाले हो गया है लेकिन वह थाने के सभी गांव में गए होंगे लेकिन यहां नहीं पहुंचे।

जबसे मैने चार्ज संभाला है। तबसे गांव में कोई घटना नहीं हुई है। थाने से काफी दूरी होने के चलते यहां जाना भी नहीं हो सका है। यह बिल्कुल बार्डर पर है।

आरजी शर्मा, एसएचओ इज्जतनगर