बस कुछ ही देर में

झारखंड अकेडमिक काउंसिल (जेएसी) द्वारा आयोजित 12वीं परीक्षा में शामिल साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के स्टूडेंट के लिए खुशखबरी है। आज उनका एक लंबे से किया जाने वाला इंतजार खत्म हो जाएगा। फरवरी और मार्च में आयोजित परीक्षाएं देने वाले लाखों छात्रों का आज रिजल्ट कुछ देर में घोषित हो जाएगा। रिजल्ट आने के बाद बोर्ड अपनी ऑफिशयल वेबसाइट jac.nic.in पर रिजल्ट अपलोड कर देगा। वहीं झारखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम ऑनलाइन देखने के जागरण जोश की ओर से एक वेबसाइट बनाई गई है। जिससे स्टूडेंट काफी असानी से रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट बस नीचे दिए गए तीन आसान तरीकों का पालन करते जाएं। जिसमें स्टूडेंट को उनके मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी पर ईमेल/ एसएमएस मिल जाएगा।

1. वेबसाइट http://jharkhand12.jagranjosh.com पर क्लिक करें.

2. अनिवार्य क्षेत्र/कॉलम भरे।

3. सबमिट पर क्लिक करें।

रिजल्ट बढने की संभावना

सबसे खास बात यह है कि स्टूडेंट रिकॉर्ड और संदर्भ के लिए अपने परिणाम की मार्कशीट का प्रिंट अवश्य लें। वहीं जागरण जोश की इस वेबसाइट को बनाने के पीछे मुख्य वजह ये है कि बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर लोड अधिक होने से स्टूडेंट को कोई प्रॉब्लम न होने पाए। बताते चलें कि झारखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम परीक्षाएं समाप्त होने के 40 से 60 दिनों के भीतर पिछले कई वर्षों से घोषित करता आ रहा है, लेकिन फिर भी स्टूडेंट को सलाह दी जाती है रिजल्ट आने में कभी भी किसी तरह का बदलाव हो सकता है। झारखंड बोर्ड की ये परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च, 2016 तक चली थी।

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk