वीसी और ममता को ललकारा
यूनिवर्सिटी के छात्रों ने इस पूरे मामले के बाद यूनिवर्सिटी के वीसी और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ललकारते हुये नारे लगाये कि आओ, छात्रों की ताकत देखो. पुलिसिया कार्रवाई से आक्रोशित छात्र सड़क पर उतर आये. उन्होंने जाधवपुर यूनिवर्सिटी पुलिस स्टेशन के सामने रास्ता रोक दिया. इसके साथ ही उन्होंने कई अन्य रास्तों को भी बंद कर दिया था. हालांकि कुछ छात्रों ने पुलिस अफसरों द्वारा किये गये यौन दुर्व्यवहार और यूनिवर्सिटी के वीसी अभिजीत चक्रवर्ती के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई.

क्या था मामला
अंडरग्रैजुएट छात्रा अनीशा मंडल का कहना है कि यूनिवर्सिटी में हर जगह पुलिस थी, लेकिन इनमें से ज्यादातर बिना वर्दी के थे और वे गुंडे थे. मेरी जैसी लड़कियां और कई लड़कों को उन लोगों ने मारा था. वहीं सिर्फ दो महिला पुलिसकर्मी थीं, जिन्होंने हमें छुआ तक नहीं. पुलिस वाले लगातार हमें उठा रहे थे. पुलिस की लाठीचार्ज में घायल एक छात्र के बारे में बताया जा रहा है कि वह वेंटिलेटर पर है, जबकि दूसरे को आंशिक रूप से लकवा हो गया है. छात्रों का आरोप है कि 'पुलिस आई और उन पर बर्बरता से लाठी चार्ज करने लगी.

छात्रों ने की जांच की मांग
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने नया जांच पैनल बनाने की मांग की है और कहा कि मांग पूरी होने तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. छात्रों का कहना है कि यौन उत्पीड़न मामले में यूनिवर्सिटी ने जो जांच कमेटी बनाई है, उसमें बाहरी लोगों को भी शामिल किया जाये और वीसी इस्तीफा दें. दूसरी ओर पुलिस ने बताया कि छात्रों ने परिसर के एक ब्वॉयज हॉस्टल में घटी 28 अगस्त की घटना की जांच में विलंब को लेकर कुलपति सौविक भट्टावार्य और कुलसचिव प्रदीप घोष का घेराव किया था, जिसके बाद कार्रवाई की गई.   

Hindi News from India News Desk

  

National News inextlive from India News Desk