पार्टी के सभी महसचिव कुर्सी छोड़ें: बराड़
बराड़ ने आम चुनावों में पार्टी को मिली करारी हार का ठीकरा सोनिया और राहुल पर फोड़ा है. पंजाब से एमपी रह चुके जगमीत सिंह बराड़ ने पार्टी में नए सिरे से चेंज की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि इस शर्मनाक हार के बाद पार्टी को नए लीडर की जरूरत है. बराड़ ने ये भी कहा कि पार्टी के सभी महासचिव  भी अपनी कुर्सी छोड़ें और नए चेहरो को मौका दें. इससे पहले फॉर्मर फॉरेन मिनिस्टर नटवर सिंह ने अपनी बुक 'ONE LIFE IS NOT ENOUGH' में सोनिया-राहुल पर आरोप लगाए थे. नटवर ने 2004 में सोनिया के पीएम नहीं बनने की मजबूरियों का भेद खोल दिया था. कभी गांधी फैमिली के बेहद करीबी रहे नटवर सिंह ने सोनिया को हठी और डिक्टेटर तक कह दिया था.

नटवर की खिलाफत जारी
नटवर सिंह की बुक पर हो रहा शोर-शराबा अभी चल ही रहा है. कांग्रेस नेता राज बब्बर ने कहा कि नटवर अपने नाम की तरह ही बिहेव कर रहे हैं. कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट किया, 'जैसा नटवर का नाम, वैसा काम'. सिंघवी ने कहा, 'नटवर के लिए एक जिंदगी काफी नहीं है, वो बुढ़ापे में बीजेपी ज्वाइन करने की ताक में हैं. इस मसले पर राहुल गांधी हालांकि अभी तक चुप हैं. पार्लियामेंट पहुंचने पर नटवर की बुक पर पूछे सवाल का राहुल ने कोई कमेंट नहीं दिया. नटवर के खिलाफ बैंगलोर में यूथ कांग्रेस ने प्रोटेस्ट किया और उनका पुतला फूंका. प्रदर्शनकारियों ने नटवर सिंह को झूठा कहा और उनके खिलाफ नारेबाजी की. एक दिन पहले कांग्रेस प्रेसीडेंट सोनिया गांधी ने इस बारे में  कहा था, 'मैं खुद किताब लिखूंगी'. उन्होंने कहा, 'मेरी किताब से सच सामने आएगा. मैं अपनी सास का गोलियों से छलनी शरीर और पति की हत्या तक देख चुकी हूं. ऐसे में ऐसी बातें मुझे दुखी कैसे कर सकती हैं.'

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk