श्रीनिवासन को मिला डालमिया का सपोर्ट

एन.श्रीनिवासन को एक तरफ जहां कोर्ट ने फिक्सिंग मामले में क्लीन चिट देकर राहत दी, वहीं दूसरी तरफ अब उनके लिए एक और राहत की खबर है. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने श्रीनिवासन को आगामी बीसीसीआई चुनावों में ईस्ट जोन का समर्थन देने की बात कही है. गौरतलब है कि 17 दिसंबर को बीसीसीआई चुनाव होने हैं जिनमे श्रीनिवासन तीसरी बार अध्यक्ष पद पर चुने जाने के लिए खड़े होंगे.

शरद पवार के आसार कम

चेन्नई में हुई बीसीसीआई बोर्ड की कार्यसमिति बैठक के बाद बीसीसीआई सूत्रों ने बताया कि, 'ईस्ट जोन की सभी छह यूनिटों ने नॉमिनेशन पर हस्ताक्षर करके एन.श्रीनिवासन को समर्थन देने में हामी भरी है.' इसके साथ ही एक बीसीसीआई सूत्र के अनुसार इन चुनावों में शरद पवार के जीतने आसार काफी कम हैं. कोर्ट से क्लीनचिट का मिला फायदा

पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन को जस्टिस मुद्गल कमेटी की जांच रिपोर्ट में क्लीनचिट मिलने का फायदा मिला है. इस क्लीनचिट के बाद बीसीसीआई की कार्य समिति की बैठक में अधिकारी इस नतीजे पर पहुंचे कि श्रीनिवासन पूरी तरह से आरोप मुक्त हैं. गौरतलब है कि अधिकारियों ने स्पॉट फिक्सिंग जांच पर आई मुद्गल समिति की अंतिम रिपोर्ट में श्रीनिवासन को मिली क्लीनचिट को तवज्जो दी है. बोर्ड के मुताबिक ये सिर्फ कुछ लोगों द्वारा बीसीसीआई के काम में बाधा डालने का प्रयास था. हालांकि रिपोर्ट में श्रीनिवासन के ऊपर फिक्सिंग व सट्टेबाजी की घटना अपने सामने होते हुए देखने पर भी आंखें मूंदे रखने की बात कही गई है लेकिन बोर्ड 24 नवंबर को इस मामले में भी अपनी सफाई पेश करने की तैयारी कर चुका है.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk