दैनिक जागरण द्वारा आई नेक्स्ट के सहयोग से आयोजित किया गया जागरण कनेक्शन

JAMSHEDPUR : सुबह देर से सोकर उठना, उठते ही जाकर टीवी पर बैठ जाना। कुछ यही रूटीन होता है संडे मॉर्निग का। सुस्ती भरे संडे मॉर्निग को एनर्जिक फन-डे मॉर्निग बनाने आया है जागरण कनेक्शन। लास्ट संडे की तरह इस संडे को भी जागरण कनेक्शन के साथ लोगों को फन, मस्ती और इंटरटेनमेंट में डूबने का मौका मिला। टेल्को स्थित सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम के पास आयोजित जागरण कनेक्शन में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी ने तरह-तरह के गेम्स और एक्टिविटीज के साथ जमकर इंज्वाय किया।

था पूरा इंतजाम

कहीं बच्चों की धमाचौकड़ी, तो कहीं चेस की गहरी चाल, कहीं योगा और एरोबिक्स के जरिए फिटनेस टिप्स लेते लोग तो कहीं साइकिल स्टंट का रोमांच। बच्चे से लेकर बुजुर्ग सभी एनर्जी से भरे हुए थे। संडे को टेल्को स्थित सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम के पास आयोजित जागरण कनेक्शन में ऐसा ही कुछ नजारा था। संडे मॉर्निग को फन-डे मॉर्निग बनाने के वादे के साथ आयोजित इस प्रोग्राम ने लोगों को मस्ती और फन का फुल पैकेज दिया।

सबके लिए था कुछ ना कुछ

जागरण कनेक्शन में हर एज ग्रुप के लोगों के लिए गेम्स और एक्टिविटीज का इंतजाम था। बच्चों के लिए खासतौर से तैयार किड्स प्ले जोन में जहां स्लाइडिंग, स्लाइडिंग इन द जम्प, रॉल बॉल स्केटिंग, टैटू मेकिंग, मैजिक शो सहित कई तरह की एक्टिविटीज का इंतजाम था वहीं उनके मम्मी-पापा और यूथ के लिए भी काफी कुछ था। जीरो ग्रेविटी ग्रुप के साइकिल स्टंट, यूएन कर्मकार के मैजिक शो ने हर एज ग्रुप के लोगों को लुभाया। फिटनेस को लेकर कांशस रहने वाले लोगों के लिए एरोबिक्स, योगा का भी इंतजाम था। रॉक बैंड, डांस ने भी लोगों का जमकर इंटरटेनमेंट किया। फन, फिटनेस के साथ-साथ लोगों को मैथ्स टिप्स और फैशन कॅरियर की भी जानकारी मिली। पासिंग द बॉल, ड्राइंग कॉम्पटीशन में विनर्स को प्राइज भी दिया गया वहीं, लक्की ड्रा का भी आयोजन हुआ।

यहां कई तरह के गेम्स, डांस, म्यूजिक सबका इंतजाम था। मैंने यहां काफी इंज्वाय किया।

रुद्र प्रताप

जागरण कनेक्शन में आकर मुझे काफी मजा आया। मैंने कई गेम्स खेले और जमकर मस्ती की।

आर्या

मुझे तो स्लाइडिंग करने में बहुत मजा आया। और भी कई तरह के गेम्स थे। यहां आकर मुझे बहुत अच्छा लगा।

यशिता उपाध्याय

संडे की मॉर्निग आमतौर पर आलस भरी होती है, लेकिन जागरण कनेक्शन ने इसे एनर्जी से भर दिया। हर एज ग्रुप के लोगों के लिए यहां किसी ना किसी एक्टिविटी का इंतजाम था।

अंकित आनंद

दैनिक जागरण और आई नेक्स्ट का यह बेहद ही सराहनीय प्रयास है। जागरण कनेक्शन ने संडे मॉर्निग को सच में फन-डे मॉर्निग बना दिया।

नवीन कुमार राय, इंस्पेक्टर, विशेष शाखा

जागरण कनेक्शन ने हमारे संडे मॉर्निग को बेहद खास बना दिया। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक यहां सभी के लिए कुछ ना कुछ था। बेहद अच्छा लगा यहां आकर।

संतोष कुमार शार्दुल

संडे की सुबह आमतौर पर लोगों में सुस्ती छाई रहती है। देर से सोकर उठना और फिर टीवी के सामने बैठ जाना यही होता है। पर जागरण कनेक्शन ने सबकुछ बदल दिया।

कुमारेश उपाध्याय

सोचा नहीं था कि संडे की मॉर्निग इतनी एक्साइटिंग हो सकती है। यहां इतने तरह के गेम्स और एक्टिविटीज थी की सबने इंज्वाय किया।

गौरव

जागरण कनेक्शन की वजह से संडे बेहद खास बन गया। मैंने यहां अपने दोस्तों के साथ जमकर इंज्वाय किया।

अमन राज

जागरण कनेक्शन में आकर काफी अच्छा लगा। यहां गेम्स, डांस, साइकिल स्टंट, ताइक्वांडो, मैजिक शो सहित कई तरह की एक्टिविटीज चल रही थी।

सानू खान

जागरण कनेक्शन में आकर काफी अच्छा लगा। यहां फन, मस्ती, इंटरटेनमेंट सब कुछ था। हेल्थ और फिटनेस से रिलेटेड कई बातें सीखने को भी मिली।

चिंकी सिंह

मैं अपनी बेटियों के साथ यहां आई थी। यहां आकर सबने काफी इंज्वाय किया। दैनिक जागरण और आई नेक्स्ट को बहुत-बहुत बधाई।

ज्योति गांधी

जागरण कनेक्शन की वजह से संडे मॉर्निग सच में फन-डे मॉर्निग बन गई। एक जगह पर इतनी सारी एक्टिविटीज देखकर काफी अच्छा लगा।

सोनल

जागरण कनेक्शन ने संडे मॉर्निग को बहुत ही खास बना दिया। इतने तरह के गेम्स और एक्टिविटीज की वजह से इंज्वायमेंट तो हुआ ही, साथ ही फिटनेस से रिलेटेड कई चीजें भी सीखने को मिलीं।

कनिका

जागरण कनेक्शन में भाग लेना अच्छा अनुभव रहा। ऐसे इवेंट्स हमेशा ऑर्गनाइज किए जाने चाहिए।

ऋषि भट्टाचार्य

ऑर्गनाइज हुई ये एक्टिविटीज

योगा- अरविंद प्रसाद (भारत बचाओ आंदोलन)

एरोबिक्स- जुम्बा- सुशांत (फस्ट स्टेप)

ताइक्वांडो- लखन कुमार (नेशनल कोच, झारखंड ताइक्वांडो एसोसिएशन)

साइकलिंग- जीरो ग्रेविटी ग्रुप

फन गेम्स- पासिंग बॉल, रस्साकशी, बॉल इन बकेट, स्पून एंड मार्बल रेस

मैजिक शो- यूएन कर्मकार

डांस- संगीत समाज टेल्को

किड्स प्ले जोन- स्लाइडिंग, बैडमिंटन, कैरम, चेस, स्लाइडिंग इन द जम्प, रॉल बॉल स्केटिंग, टैटू मेकिंग, एरो टारगेट

एक्स्ट्रा एक्टिविटीज- रॉक बैंड, म्यूजिक हॉल

मैथ्स टिप्स- क्विक मैथ्स

फैशन कॅरियर- अनंत कुमार (डिजाइनर नेक्सस)

योगा बाई प्रूफ- वैशाली चंपाती कर्मकार (कर्मकार इंस्टीट्यूट आॅफ योगा)

इन्हें मिला प्राइज

पासिंग द बॉल

फ‌र्स्ट- चंदा सिंह

सेकेंड- गीता सिंह

थर्ड- ज्योति गांधी

लक्की ड्रॉ

फ‌र्स्ट- विकास कुमार

सेकेंड- रोहित कुमार तिवारी

थर्ड- हरीश

ड्राइंग

ग्रुप ए

फ‌र्स्ट- प्रियांशु किशोर (हिल टॉप स्कूल)

सेकेंड- मयंक मुखोपाध्याय- (विद्या भारती चिन्मया विद्यालय)

थर्ड- ओविस (हिल टॉप स्कूल)

फोर्थ- गीतिका (लिटिल फ्लावर स्कूल)

ग्रुप बी

फ‌र्स्ट- ऋष्टि कुमारी (विद्या भारती चिन्मया विद्यालय)

सेकेंड-जोहरा नौशिन (विद्या भारती चिन्मया विद्यालय)

थर्ड- प्रियांशु (वैली व्यू स्कूल)

फोर्थ- ख्याति वर्मा (विद्या भारती चिन्मया विद्यालय)

ग्रप सी

फ‌र्स्ट- आयुष फिरदौस (विद्या भारती चिन्मया विद्यालय)

थर्ड- जयप्रकाश (विद्या भारती चिन्मया विद्यालय)

फोर्थ- प्रताप राज कुंडू (विद्या भारती चिन्मया विद्यालय)