संगम नगरी में सिने प्रेमियों के लिए जागरण फिल्म फेस्टिवल में सजा शान

ALLAHABAD: फिल्मों का जादू हमेशा से भारतीय सिने प्रेमियों के सिर पर चढ़कर बोलता है। शहर में भी फिल्मों के कद्रदानों की संख्या हजारों में ऐसे में जब फिल्म फेस्टिवल का में शामिल होने का मौका शहर के लोगों को मिले, तो उससे कौन अछूता रहना चाहेगा। कुछ ऐसा नहीं नजारा शुक्रवार को भी देखने को मिला। जब रूपहले पर्दे पर सिनेमा का सार्थक स्वरूप एक बार फिर जीवंत हो उठा, जिसके साक्षी बने शहर के लोग बने। मौका था दैनिक जागरण के सातवें 'जागरण फिल्म फेस्टिवल' का। मुट्ठीगंज स्थित स्टार व‌र्ल्ड सिनेमागृह में शुक्रवार की शाम तीन दिवसीय 'जागरण फिल्म फेस्टिवल' का शानदार आगाज हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंडलायुक्त राजन शुक्ल, विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी संजय कुमार एवं एसएसपी जोगेंद्र कुमार द्वारा दीप प्रज्जवलित करने से हुआ।

तिग्मांशु धूलिया की फिल्म से शुभारंभ

सातवें जागरण फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन सत्र में तिग्मांशु धूलिया निर्देशित फिल्म 'बारिश और चाउमीन' व शहबाज समीर के निर्देशन में बनी उर्दू फिल्म 'खेमे में मत झांके' का प्रदर्शन हुआ। सिने प्रेमियों के लिए जागरण फिल्म फेस्टिवल का गुलदस्ता नई-पुरानी मनोरंजक व ज्ञानवर्धक फिल्मों से सजाया गया है। इसके तहत शनिवार व रविवार को भी कई बेहतरीन और शानदार फिल्मों को प्रदर्शन किया जाना है। शनिवार की सुबह निर्देशक सोमनाथ सेन की 'मास्टर क्लास' लगेगी। सोमनाथ सेन सुबह 10.30 बजे स्टार व‌र्ल्ड सिनेमागृह में दर्शकों से रूबरू होंगे। दर्शक इनसे फिल्म निर्माण, निर्देशन, अभिनय व संगीत सहित हर मुद्दे पर बात कर सकते हैं। जागरण फिल्म फेस्टिवल में दोपहर एक बजे कर्मा थकापा निर्देशित फिल्म 'मोर मन के भ्रम' का प्रदर्शन होगा। इसके बाद शाम चार बजे वी। शांतारमन निर्देशित फिल्म 'डा। कोटनिस की अमर कहानी', पांच बजे राकेश चतुर्वेदी निर्देशित फिल्म 'भल्ला-हल्ला डॉटकॉम' एवं शाम 7.30 बजे राजा मेनन निर्देशित फिल्म 'एयरलिफ्ट' दिखाई जाएगी।

कल इन फिल्मों का होगा प्रदर्शन

जागरण फिल्म फेस्टिवल के अंतिम दिन रविवार को कई विशेष फिल्मों का प्रदर्शन होगा। इसके तहत दिन में 11 बजे फेरनांडो फेरेज निर्देशित 'मादागास्कर' का प्रदर्शन होगा। जबकि दोपहर 1:15 से जागरण शाटर््स के तहत 'इनेमी', 'थ्री विदआऊट वाइट फ्लावर', 'द ग्लोव, डिस्टिनी', 'स्नेक टाइम और अमृता एंड आई' का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद दोपहर तीन बजे मीरा नायर निर्देशित अंग्रेजी फिल्म 'मानसून वेडिंग' दिखाई जाएगी। अंत में शाम 7.30 बजे मेघना गुलजार निर्देशित फिल्म 'तलवार' दिखाई जाएगी।