- सिने स्टार सनी देओल ने किया सातवें जागरण फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

डीएलडब्ल्यू सिनेमा क्लब में शुक्रवार को सातवें जागरण फिल्म फेस्टिवल का आगाज शुक्रवार को सिने स्टार सनी देओल ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि फिल्मों को लोकप्रिय बनाने की दिशा में दैनिक जागरण का आयोजन सराहनीय कदम है। जागरण को चाहिए कि इस प्रयास को आगे भी जारी रखे और अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़े।

सनी ने की मन की बात

तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिवल का आगाज करने पहुंचे सनी देओल अपने ही अंदाज में नजर आए। मंच पर आते सबसे पहले उन्होंने सौम्य और विनम्र तरीके से हाथ जोड़कर दर्शकों का अभिनंदन किया। जवाब में दर्शकों ने भी अपने प्रिय अभिनेता को हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ स्वागत किया। सनी ने कहा, आपको मुझसे प्रेम है और मुझे आपसे। मेरा काशी से बहुत लगाव है। यहां आने पर एक सुखद अहसास होता है। दो फिल्मों की शूटिंग मैं बाबा विश्वनाथ की नगरी में कर चुका हूं और अभी एक और की शूटिंग चल रही है। आप लोगों का प्यार इसी तरह मिलता रहे, यही उम्मीद है। अतिथियों और दर्शकों का स्वागत करते हुए दैनिक जागरण के निदेशक वीरेंद्र कुमार ने कहा कि फिल्म फेस्टिवल के माध्यम से देश-दुनिया की बेहतरीन फिल्में देखने और इस विधा के जानकारों से बहुत कुछ सीखने-समझने का मौका होगा। इस बार दर्जनभर से अधिक फिल्में फेस्टिवल का प्रमुख आकर्षण होंगी। इनमें कई शॉर्ट फिल्में भी शामिल हैं। उद्घाटन के मौके पर एसएसपी आकाश कुलहरि, डीएलडब्ल्यू के जीएम अशोक कुमार हरित, सीपीओ अर्जुन तबियर व डीएलडब्ल्यू महिला वेलफेयर संगठन की अध्यक्ष सुमित्रा हरित का स्वागत सीनियर न्यूज एडिटर आलोक मिश्र व यूनिट हेड डॉ। अंकुर चड्डा ने किया। उद्घाटन सत्र का संचालन दैनिक जागरण के सीनियर डीएनई जयप्रकाश पांडेय ने किया। इसके बाद तीन फिल्मों का प्रदर्शन किया गया।