नई दुनिया मध्य प्रदेश और छतीसगढ़ का प्रमुख हिंदी दैनिक है. 1947 में शुरू हुआ नई दुनिया मध्य प्रदेश में इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, भोपाल से और छत्तीसगढ़ में रायपुर एवं बिलासपुर से प्रकाशित होता है. देश के दस सबसे बड़े दैनिक अखबारों में गिने जाने वाले नई दुनिया का दैनिक प्रसार करीब पांच लाख कॉपी है. नई दुनिया का प्रसार क्षेत्र देश का सबसे तेजी से बढ़ने वाला समाचार पत्र बाजार है, जहां पिछले पांच साल में अखबारों की रीडरशिप 2.6 गुना बढ़ी है.

अधिग्रहण पर अपनी प्रतिक्रिया में जागरण प्रकाशन के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक महेंद्र मोहन गुप्त ने कहा कि इस फैसले से मध्य भारत में दैनिक जागरण की स्थिति और मजबूत होगी. नई दुनिया की संपादकीय दक्षता कई दशकों से प्रमाणित है और यह टीम कौशल वाला अखबार है.

उन्होंने कहा कि 2010 में मिड डे और अब यह अधिग्रहण इस बात का प्रमाण है कि जागरण विलय एवं अधिग्रहणों के जरिए विस्तार और प्रगति की अपनी रणनीति पर सफलता के साथ अमल कर रहा है. इस रणनीति के जरिए जागरण समूह को निवेश सीमित रखते हुए अपना आकार बढ़ाने में सफलता मिली है और साथ ही नई प्रकाशन परियोजनाओं को लगाने की जरूरत नहीं पड़ी है, जिनमें काफी समय लगता है. उन्होंने कहा कि दोनों कंपनियों के बीच संचालन एवं समन्वय के जरिए जागरण का नेटवर्क और बढ़ेगा.

नई दुनिया के पूर्व सीईओ विनय छजलानी पुनर्गठित बोर्ड के सलाहकार बने रहेंगे और प्रबंध संपादक का दायित्व संभालते रहेंगे.

National News inextlive from India News Desk