PATNA : आए थे शराबी दोस्त अनिल कुमार को पुलिस की कस्टडी से जबरन छ़ुड़ाने। लेकिन पुलिस की टीम ने ऐसा शिकंजा कसा की एक के चक्कर में म् और पकड़े गए। ये सभी शराब के नशे में थे। पुलिस टीम के साथ उलझना और उनके कस्टडी से एक शराबी दोस्त को छुड़ाने की कोशिश करना, पकड़े गए शराबियों पर ये काफी महंगा पड़ने वाला है। पुलिस के साथ उलझने और कस्टडी से साथी को छुड़ाने की कोशिश करने का ये मामला है कंकड़बाग थाना एरिया का। इस वारदात से ठीक पहले ओल्ड बाइपास पर कुम्हार टोली के पास शराबियों की टोली जमा थी। इनका मन इतना बढ़ा हुआ था कि बिहार में लागू पूर्ण शराब बंदी कानून को भी ठेंगा दिखा दिया। कुम्हार टोली में रोड किनारे ही इन लोगों ने जमकर शराब पी।

- कर रहे थे आपस में ही मारपीट

दरअसल, पकड़े गए सभी शराबी एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। लेकिन इन लोगों ने पहले शराब पी। शराब के नशे में ये इतने धुत हो गए थे कि आपस में सभी एक-दूसरे से लड़ने लगे। रोड पर ही मारपीट जमकर होने लगी।

- पुलिस को देख भागने लगे थे सभी

चिड़ैयाटांड़ पुल के पास पहले से कंकड़बाग थाने की पेट्रोलिंग टीम मौजूद थी। सब इंस्पेक्टर जितेन्द्र कुमार को कुम्हार टोली के पास मारपीट होने की सूचना मिली। चंद मिनटों में ही पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस की पेट्रोलिंग टीम को देख मौके सभी शराबी भागने लगे। खदेड़ कर टीम ने अनिल कुमार को पकड़ लिया।

- ख्0 लोगों ने बोला पुलिस टीम पर धावा

अनिल को पुलिस टीम द्वारा पकड़े जाने की सूचना फरार हुए बाकि के शराबी साथियों को लग चुकी थी। पेट्रोलिंग टीम अपनी जिप्सी से अनिल को लेकर कंकड़बाग थाने जा रही थी। जैसे ही जिप्सी अलंकार ज्वेलर्स मोड़ के पास पहुंची, वैसे ही कई बाइक पर सवार करीब ख्0 युवकों ने धावा बोल दिया। पुलिस टीम से सभी उलझने लगे। किसी भी तरह से सभी अनिल को छुड़ाने में लग गए। मौके पर सब इंस्पेक्टर जितेन्द्र ने सूझबूझ से काम किया और थानेदार से लेकर अपने सीनियर तक इसकी जानकारी दी।

- हर तरफ से हो गई थी घेराबंदी

अपनी टीम पर हमले सूचना मिलते ही थानेदार रवि भूषण काफी संख्या में पुलिस फोर्स लेकर पहुंचे। चारों तरफ से पूरे इलाके की घेराबंदी की गई। जिसमें अनिल के अलावे म् और शराबियों को पकड़ा गया। तीन बाइक को भी मौके पर पुलिस ने जब्त किया। जबकि बाकि के साथी मौके से फरार हो गए। अब पुलिस की टीम फरार शराबियों की पहचान में जुटी है। पहचान होने के बाद सभी की गिरफ्तारी तय है।

- इनकी हुई गिरफ्तारी

क्। अनिल कुमार, कुम्हार टोली, कंकड़बाग

ख्। जोधन प्रसाद, चांदमारी रोड, कंकड़बाग

फ्। धर्मेन्द्र राय, कुम्हार टोली, कंकड़बाग

ब्। जितेन्द्र कुमार राय, जमादी चौक, दानापुर

भ्। अभिषेक कुमार, लालजी टोला, गांधी मैदान

म्। प्रिंस कुमार, कुम्हार टोली, कंकड़बाग

7. विशाल कुमार, कर्णपुर, वैशाली

सभी का मेडिकल टेस्ट कराया गया। जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई है। सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

मनु महाराज, एसएसपी, पटना