- धाराएं हटाने के लिए मांगी थी एक लाख की रिश्वत

- एंटी करप्शन टीम ने महिला दरोगा को पकड़ा था रंगे हाथ

मेरठ : एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ी गई दरोगा अमृता यादव को एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेजने के आदेश दिए।

क्या था मामला

कोतवाली थाने में तैनात बनियापाड़ा चौकी इंचार्ज अमृता यादव को एंटी करप्शन टीम ने बुढ़ाना गेट चौकी पर मोदीनगर निवासी समीर से बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए दबोच लिया था। बुधवार को एंटी करप्शन टीम ने लिखा पढ़ी करके दरोगा अमृता यादव को एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया।

एसओ करेंगे विवेचना

कोतवाली थाने के एसओ विजय गुप्ता का कहना है कि गत् 28 अप्रैल 2017 को करम अली निवासी अन्ना मजहर पुत्री मजहर अनवर ने अपने पति समीर पुत्र खंदरू, ससुर खंदरू, सास सुमन, सौरव उर्फ सुहैल देवर, दोस्त जंयत के खिलाफ 498ए, 323, 504, 376,511, 324, 377, 506, आईपीसी 314 के तहत कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया था। अब वह इस मामले की स्वयं ही विवेचना करेंगे।