पिंक सिटी के नाम से फेमस राजस्थान का जयपुर शहर भी अब मेट्रो रेल सेवा से जुड़ गया है. बुधवार सुबह औपचारिक रूप से राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने हरी झण्डी दिखा कर जयपुर मेट्रो रेल का उद्घाटन किया इसके साथ ही आम लोगों के लिए बुधवार दोपहर 2 बजे से मेट्रो सेवा शुरू कर दी जाएगी, मेट्रो के टोकन 1:45 बजे से सभी स्टेशनों पर मिलने शुरू हो जाएंगे. बताया जा रहा है कि जयपुर मेट्रो के चालू होने के साथ ही जयपुर में र्टैफिक की सबसे आधुनिक व्यवस्था भी चालू हो जाएगी जो विश्व में कहीं नहीं है. यानि तीन स्तर पर ट्रैफिक व्यवस्था जिसमें सबसे नीचे सड़क पर वाहन चलेंगे. इसके ऊपर एलिवेटेड रोड और सबसे ऊपर मेट्रो ट्रेन चलेगी. एक और चीज जो जयपुर मेट्रो को खास बनाती है वो ये है कि यहां 24 मेट्रो पायलटों में से पांच महिलाएं हैं और ये सब छोटे शहरों से हैं. इनमे से कई के घर पर तो दोपहिया वाहन भी उपलब्ध नहीं रहे हैं. 

Jaipur Metro

तेज गति के संचालन के चलते अब शहर के निवासी 9 कि.मी. की दूरी 23 मिनट में पूरी कर सकेंगे. एक मेट्रो में एक बार में करीब 1100 यात्री एक साथ सफर कर सकते हैं. जयपुर में मेट्रो की सुविधा रात 9 बजे तक रहेगी और इस दौरान हर 10 मिनट में लोगों को मेट्रो मिलेगी.

आधुनिक कंटीलीवर तकनीक से बने जयपुर मेट्रो के सभी स्टेशनों को एक सीधी लाइन में बने खंभों पर बनाया गया है. इससे जमीन का अतिरिक्त इस्तेमाल बचा है और डिवाइडर पर बने खंभों पर ही स्टेशन का र्निमाण हुआ है. इससे भविष्य में यदि सड़कों को चौड़ा करना पड़ा तो कोई दिक्कत नहीं होगी.

एक रोचक बात ये भी है कि जयपुर मेट्रो देश में पहली सबसे अधिक शार्प टर्न वाले ट्रैक पर चलेगी. ये देश की सर्वाधिक सुविधा युक्तम और मार्डन टेक्नॉलिजी पर बेस्ड मेट्रो सुविधा है. जयपुर मेट्रो में ऐसी तकनीक इस्तेमाल से की गयी है जिसके चलते ये कभी भी आसानी से ट्रैक से नहीं उतर सकती. ये मेट्रो पॉल्यूशन फ्री होगी. इसमें फ्यूल कंजमप्शन भी बहुत कम होगा. मेट्रो के चलने के बात जयपुर शहर में सड़कों पर ट्रैफिक लोड भी काफी कम होने की संभावना जतायी जा रही है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk