- पुल निर्माण के लिए आंदोलन को मिला 20 गांवों का समर्थन

URUVA BAZAR:

कुआनो नदी के बनकटा घाट पर पक्के पुल की मांग के लिए जारी आंदोलन को आसपास के 20 गांवों के लोगों का समर्थन मिल गया है। गुरुवार को आंदोलन के चौथे दिन बड़ी संख्या में लोग जल सत्याग्रह में शामिल हुए। वहीं पुल निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विंध्याचल आजाद का अनशन जारी है। उनका कहना है कि मर जाएंगे लेकिन पुल बनवाकर ही रहेंगे।

जल समाधि की चेतावनी

विंध्याचल आजाद के नेतृत्व में आंदोलनकारियों ने शपथ ली कि यदि प्रशासन ने पुल नहीं बनाया तो वे सभी जल समाधि लेंगे। आजाद ने कहा कि जनहित में समस्याओं के लिये संघर्ष करना कोई अपराध नही है। आजादी के बाद से अब तक उपेक्षित रहे पुल निर्माण के मुद्दे को लेकर शासन प्रशासन की उपेक्षा लोकतन्त्र का उपहास है। इस अवसर पर भिखारी प्रजापति, अमरेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह, झिंका निषाद, रामचेत, वशिष्ठ मिश्र, ओंकारनाथ गुप्ता, इंद्रजीत सिंह, करुणाकर सिंह, उमेश राय समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।