बचे हुये भागे पाकिस्तान

बीएसएफ के एक अधिकारी का कहना है कि कल रात सुरक्षा बल सीमा की चौकसी कर रहे थे. तभी हरिनगर सेक्टर की कारोल मात्रायम की अग्रिम पटरी में इंटरनेशनल वॉर्डर से लगी जीरो लाइन के पास घुसपैठियों के एक समूह की हलचल देखी. उन्होंने कहा कि बीएसएफ की 68वीं बटालियन के जवानों ने घुसपैठियों को चुनौती दी और उन पर गोली चलाना शुरू कर दिया. गोलीबारी में उनमें से एक को मौके पर ही मार गिराया गया तथा अन्य घुसपैठिये पाकिस्तान की तरफ भाग गये. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने आज खोज अभियान चलाया और एक निहत्थे घुसपैठिये का शव बरामद किया. उसके पास से कुछ भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ. गौरतलब है कि एक हफ्ते के अंदर सीमा पर यह घुसपैठ की दूसरी कोशिश है.

भारत का सिर नहीं झुकेगा

इससे पहले मोदी सरकार ने आज अपने इरादे स्पष्ट जाहिर कर दिये हैं कि वह सीमा पर हो रही किसी भी तरह की गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगा. रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने राज्यसभा में एक पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि 26 मई के नई सरकार के कार्यभार संभालने के बाद से 17 जुलाई तक नियंत्रण रेखा और पाकिस्तान से लगी इंटरनेशनल सीमा पर युद्ध विराम उल्लंघन के 19 मामले हूये हैं. भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों ने इसका कड़ा जवाब दिया है. उन्होंने भारत-पाकिस्तान संबंध और सुद्ध विराम का राजनीतिकरण नहीं करने का सदस्यों से आग्रह करते हुये कहा कि न तो नई सरकार का सिर झुका है और न ही सरकार देश के सिर को कभी झुकने देगी.

National News inextlive from India News Desk