मोदी-मुफ्ती की मीटिंग

पीएम मोदी और पीडीपी अध्यक्ष मुफ्ती मोहम्मद सईद के बीच आज सुबह 9 बजे एक अहम मीटिंग हुई. इस मीटिंग में नई जम्मू-कश्मीर सरकार में दोनों पार्टियों की भागीदारी पर अहम फैसले लिए गए. सूत्रों के अनुसार इस मीटिंग के बाद मुफ्ती मोहम्मद सईद जम्मू लौटकर राज्यपाल एन. एन. वोहरा के सम्मुख बीजेपी के समर्थन से सरकार बनाने का दावा कर सकते हैं. शपथ ग्रहण समारोह एक मार्च को होना तय हुआ है.

पीएम मोदी को शपथ ग्रहण का न्योता

सूत्रों के अनुसार पीडीपी अध्यक्ष मुफ्ती मोहम्मद सईद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दे सकते हैं. जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन को लेकर बीजेपी अध्यक्ष और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती के बीच पहले ही मीटिंग हो चुकी है. इस मीटिंग में दोनों पार्टियों ने विवादित मुद्दों पर अपनी सहमति बना ली थी.

मुफ्ती बनेंगे सीएम

जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-बीजेपी के गठबंधन में बनने वाली सरकार में पीडीपी अध्यक्ष मुफ्ती मोहम्मद सईद का सीएम बनना तय हो गया है. बीजेपी को इस सरकार में डिप्टी सीएम पद मिला है. बीजपी नेता निर्मल सिंह के इस पद पर आसीन होने की संभावना है. सरकार में दोनों पार्टियों को छह-छह मंत्री मिल सकते हैं. इसके साथ ही AFPSA और धारा 370 पर एक राय बनती दिख रही है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk