आखिरी चरण में भीड़ उमड़ने की उम्मींद  
खबर है कि इससे पहले चार चरणों में भारी मतदान के गवाह बने दोनों ही प्रदेशों में आखिरी चरण में भी मतदाताओं के पोलिंग बूथ पर उमडऩे की उम्मीद जताई जा रही है. यहां जम्मू, कठुआ व राजौरी जिले की 20 सीटों पर होने वाले मतदान में उप मुख्यमंत्री तारा चंद भी मैदान में हैं. उधर, झारखंड में भी विधानसभा चुनाव अपने पांचवे और अंतिम दौर में है. इस दौर में 16 सीटों पर वोटर्स वोट डालेंगे. गौरतलब है कि यहां संथालों की बड़ी आबादी की वजह से झारखण्ड में फिलहाल सत्ता संभाल रही झामुमो काफी मजबूत स्थिति में दिख रही है. हालांकि उसे बाबूलाल मरांडी की पार्टी जेवीएम और बीजेपी भी कड़ी टक्कर दे सकते हैं.

कौन-किसको देगा टक्कर
जानकारों की मानें तो यहां झारखंड मुक्ति मोर्चा के सामने अपने गढ़ को बचाने की बड़ी चुनौती है. वहीं, भाजपा इस बार इसमें सेंध लगाने की फिराक में दिख रही  है. 36 लाख से ज्यादा मतदाता आज यहां 208 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं. संथाल परगना की ये 16 विधानसभा सीट में राजमहल, बोरिया, बरहैत, लिटीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामतारा, दुमका, जामा, जरमुंडी, सरथ, पोरैया हाट, गोड्डा, महागामा शामिल हैं.

क्या है जम्मू-कश्मीर का हाल
जम्मू-कश्मीर में आज अंतिम दौर का मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हो गया. यहां जम्मू संभाग के तीन जिलों की 20 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है.  इनमें से कई इलाके आतंकवाद प्रभावित भी हैं. पाकिस्तान में आतंकी हमले और सीमा पार से घुसपैठ के बीच यहां चुनाव हो रहा है. ऐसी घटनाओं के कारण यहां वोटर्स के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. खबर है कि चुनाव के ठीक एक दिन पहले शुक्रवार देर रात भारतीय जनता पार्टी के नेता रवींद्र रैना पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया है, हमले में भाजपा नेता बुरी तरह से जख्मी हुए हैं.

कहां-कहां होना है मतदान
उधर, खबर है कि जम्मू कश्मीर में जम्मू पूर्व, जम्मू पश्चिम, बिश्नाह, आरएस पुरा, सुचेतगढ़, रायपुरा दोमान, अखनूर, छंब, राजौरी, दरहाल, कालाकोच, नौसेरा, मढ़ विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. इनमें से कई क्षेत्र अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर और आतंकवादग्रस्त क्षेत्र माने जाते हैं. 20 सीटों के लिए 213 उम्मीदवार चुनावी रण में आमने-सामने हैं. वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 8,69891 है, जबकि पुरुष मतदाता 9,59011 हैं.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk