छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : टाटा स्टील द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जमशेदपुर कार्निवाल का आगाज जितना शानदार था, उतना ही यादगार अंजाम भी रहा। कार्निवल का अंतिम दिन मशहूर कोरियोग्राफर पद्मश्री आस्ताद देबू के नाम रहा। उन्होंने 10 सदस्यों वाले मणिपुरी ड्रमर टीम के साथ कथक और कथकली के साथ अपने आस्ताद देबू डांस स्टाइल का नमूना पेश किया। उनके हर परफॉर्मेस पर तालियों की गड़गड़ाहट से मैदान गूंजता रहा। देबू ने शनिवार को स्कूली छात्रों के लिए नृत्य पर वर्कशॉप भी की थी, जिसमें उन्होंने डांस की बारीकियों से अवगत कराया।

धुन पर थिरके कदम

रविवार को गोपाल मैदान में मौजूद हर कदम आस्ताद देबू की धुन पर नाच रही थी। अपनी टीम के साथ उन्होंने पर्फामेंस दिया की सबके कदम थिरक उठे। इससे पूर्व शनिवार को यादगार प्रस्तुति देने वाले बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर लेस्ली लुइस ने रविवार को वर्कशॉप की। वर्कशॉप में हिस्सा ले रहे स्कूल स्टूडेंट्स को उन्होंने बताया की म्यूजिक कोई भी हो, लेकिन गाने को फॉलो करना जरूरी है। गीत के बोल अच्छे होंगे और उसकी भावना अच्छी होगी, तभी संगीत भी बढि़या होगा। इसी क्रम में लेस्ली ने वर्कशॉप में शामिल छात्रों के आग्रह पर 'यारों दोस्ती बड़ी हसीन है' गिटार बजाते हुए सुनाया।

और टूट गई कुर्सी

इसी दरम्यान फोटोग्राफरों के आग्रह पर पोज देने के लिए जैसे ही लुइस ने उठने की कोशिश की, प्लास्टिक की कुर्सी टूटने से गिर पड़े। उनके गिरते ही वहां उपस्थित टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन व वाइस प्रेसीडेंट सुनील भास्करन मंच की ओर दौड़ पड़े। लेकिन जब लुइस हंसते हुए खड़े हो गए, तो सभी को चैन मिली।

विनर्स को मिला प्राइज

जमशेदपुर कार्निवाल के अंतिम दिन सुबह 11 बजे से पुरस्कार वितरण समारोह हुआ, जिसमें अलग-अलग श्रेणी में नृत्य व संगीत के विजेता पुरस्कृत-सम्मानित किए गए। इसके तहत 'स्कूल डांस कंपटीशन' में एआइडब्ल्यूसी एकेउमी ऑफ एक्सीलेंस बारीडीह प्रथम, जुस्को स्कूल साउथ पार्क द्वितीय व एमएनपीएस तृतीय रहा, जबकि 'डांस एकेडमी कंपटीशन' में रामदास भट्ठा सामुदायिक केंद्र प्रथम, हीरा डांस ग्रुप द्वितीय व एफजी वारियर्स को तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमश: 50,000 रु., 30,000 रु। व 20,000 रु। का चेक प्रदान किया गया। 'क्लैश ऑफ बैंड्स' में 'फोर डिग्री ऑफ फ्रीडम' प्रथम, एलओसी रांची को द्वितीय व अतृप्त बैंड को तृतीय पुरस्कार मिला। इस दौरान जमशेदपुर होटेलियर्स एसोसिएशन द्वारा शनिवार को आयोजित 'फेस्टिव टेबल डेकोर कंपटीशन' की विजेता मेहर संधु प्रथम, पलक सग्गू द्वितीय और प्रियाशा आनंद व करिश्मा अरोड़ा को तृतीय पुरस्कार दिया गया। सभी विनर्स को टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन व वाइस प्रेसीडेंट (कारपोरेट सर्विसेज) सुनील भास्करन, जुस्को के एमडी आशीष माथुर, बॉलीवुड के म्यूजिक कंपोजर व सिंगर लेस्ली लुइस, कोरियोग्राफर आस्ताद देबू व रोनाल्ड डिकोस्टा ने पुरस्कार प्रदान किए।

कैनवास पर बिखेरे रंग

जमशेदपुर कार्निवाल में रविवार को पेंटिंग कॉम्पटीशन हुई, जिसमें शहर से 53 स्कूल्स के करीब 300 छात्र शामिल हुए थे। इसके तहत क्लास 6-10वीं के सीनियर ग्रुप में दीप्तम दास (जेपीएस), सितार पुनरिया महतो (जेपीएस), प्रिया कुमारी (एसडीएसएम), रिया कुमारी (एसडीएसएम) व सुदेशना साव (केएसएमएस) क्रमश: श्रेष्ठ रहे। क्लास 3-5 के जूनियर ग्रुप में बर्णाली (डीएवी बिष्टुपुर), सनोबर रावत (जेएच तारापोर), दीपक गोराई (बाल्डविन फार्म एरिया स्कूल), स्नेहा दास (विद्या ज्योति) और अंजलि महतो (जमशेदपुर स्कूल ऑफ आर्ट) क्रमश: बेस्ट रहे। विनर्स को आठ, छह, चार व दो-दो हजार रुपये क्रमश: दिए गए। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में बादल प्रमाणिक, मुक्ता गुप्ता, कृष्णा महतो, पुबलिक विश्वास, राजेश वाजपेयी और उत्तम मल्लिक शामिल थे।