इस्कान मंदिर में प्रभुपाद जी के गुणकीर्तन से शुरू हुआ उत्सव

ALLAHABAD: श्री कृष्ण जन्मोत्सव के दूसरे दिन भी मंदिरों में विशेष आयोजन का दौर जारी रहा। बलुआघाट स्थित इस्कान मंदिर में शुक्रवार को उत्सव की शुरुआत भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की गुणकीर्तन से हुआ। इसके बाद श्रील प्रभुपाद जी का महाभिषेक किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। इसके बाद दोपहर में साढ़े बारह बजे श्रील प्रभुपाद जी को पुष्पांजलि समर्पित की गई। दोपहर में विशेष निमंत्रित एवं आजीवन पृष्ठपोषक परिवार के लिए महाप्रसाद वितरित किया गया। शाम साढ़े चार बजे आम जनता को महाप्रसाद वितरित किया गया।

झांकियों को देखने उमड़ी भीड़

श्री पथरचट्टी रामलीला कमेटी प्रांगण में चल रहे श्री कृष्ण जन्मोत्सव के दूसरे दिन भी सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ जुटी रही। स्कूलों में छुट्टियां होने के कारण बड़ों के साथ ही बड़ी संख्या में बच्चे भी भगवान के जीवन लीला पर आधारित झांकियों को निराहने के लिए पहुंचे। इस अवसर पर प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन भी किया गया। जिसकी शुरुआत फेमस भजन सिंगर रत्‍‌नेश दूबे द्वारा गणेश वंदना से हुई। उसके बाद उन्होंने अपने सुरीलें सुरों से भगवान के भजनों की मोहक प्रस्तुति देकर लोगों को भक्ति भाव से ओतप्रोत कर दिया। कमेटी के प्रवक्ता लल्लू लाल गुप्ता सौरभ ने बताया कि 27 अगस्त को महोत्सव के तीसरे दिन वाराणसी से आए कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर कमेटी के रमेश कुमार जायसवाल, रामचन्द्र पटेल, गोपाल जी चौरसिया समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।