- एक भाई पहुंचा सीनियर एसपी के दरबार

- कहा 6 अक्टूबर तक परिवार सहित साफ करने की दी है धमकी

PATNA : महेन्द्र गुप्ता सीनियर एसपी के दरबार में पहुंचा। उसने बताया कि उसे छह अक्टूबर तक पूरे परिवार के साथ जान मारने की धमकी दी गई है। यह धमकी माइक पर गांव भर में घूमकर अनांउस कर दी गई है। उसके सगे भाई ओमप्रकाश गुप्ता ने ऐसा किया है। वह एक पार्टी का नेता है और बार बार उसके साथ लड़ाई करता है। इस बार तो उसकी धमकी से पूरा परिवार डरा हुआ है। माइक पर अनाउंस कर धमकी देने की बात पर तो सीनियर एसपी मनु महाराज और उनके साथ बैठे डीएसपी हेडक्वार्टर बीके दास भी चौंक पड़े। इन लोगों ने तत्काल प्रतिक्रिया दी भाई हो या कोई जान मारने की इजाजत किसी को नहीं है?

जमीन का है विवाद

महेन्द्र गुप्ता और ओमप्रकाश दोनों सगे भाई नौबतपुर लख पर के रहने वाले हैं। दोनों का वर्षो पुराना जमीन का विवाद है। नहर पर एक तरफ ओमप्रकाश का घर है जबकि दूसरी तरफ महेन्द्र का। ओमप्रकाश का घर निजी जमीन पर नहीं है जबकि महेन्द्र का अपनी जमीन पर घर बना है। ओमप्रकाश उसी जमीन में अपना हिस्सा मांगता है। इसके लेकर कई बार पंचायत हो चुकी है। दोनों में से कोई भाई कोर्ट नहीं जाना चाहता। इस संबंध में नौबतपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि कई बार दोनों भाईयों के बीच विवाद हो चुका है। एफआईआर भी हुई है। कुछ दिनों पहले ओमप्रकाश ने लिख कर दिया था कि अगर जमीन नहीं देंगे तो जबरदस्ती घर में घुस जाएंगे। अब इस मामले को ठीक से देखना होगा। दूसरी ओर महेन्द्र गुप्ता के आवेदन के बाद सीनियर एसपी ने नौबतपुर थानाध्यक्ष को आदेश दिया कि हर हाल में सिक्योरिटी का ख्याल रखा जाए। ऐसा न हो कि कोई घटना हो जाए।