'भेडि़या आया' वाली कहावत जापानियों ने सच करके दिखा दी

भारत के गांवों में भेडि़या आया.... वाली कहावत खासी प्रचलित रही है, लेकिन इस आर भारत नहीं जापान के लोगों के इस कहावत को सच करके दिखा दिया। दरअसल भारत की ही तरह जापान में भी किसान उनके खेतों को नुकसान पहुंचाने वाले जानवरों से परेशान रहते हैं। ये जानवर कई बार रात को भी खेतों में घुसकर पूरी फसल खा जाते या तबाह कर डालते हैं। इस समस्या के परमानेंट समाधान के लिए जापान के वैज्ञानिकों ने जो तरीका निकाला है, उसे देखकर पूरी दुनिया एक बार फिर जापानियों के दिमाग का लोहा मान रही है। रोबोट बनाने में सबसे आगे रहने वाले जापान के वैज्ञानिकों ने फसलों को जानवरों से बचाने के लिए एक ऐसा रोबोट एनिमल बनाया है, जो सौर ऊर्जा से चलता है और खेतों में घुसने की कोशिश करने वाले जानवरों से रात और दिन फसलों की सुरक्षा करता है।

जापानियों ने बनाया खूंखार रोबोटिक एनिमल,जिसके कारण यहां के किसान बहुत खुश हैं!


यह कंपनी बना रही है ऐसे टायर्स जो पैदा करेंगे ऑक्सीजन और कभी नहीं होंगे पंक्चर!

सच में बड़ा भयानक है ये रोबोटिक भेडि़या

जापानी वैज्ञानिकों द्वारा बनाया ये रोबोटिक मॉन्स्टर दिखने में भेडिया जैसा ही है, लेकिन लाल लाल चमकने वाली उसकी आंखें और खुले हुए खूनी जबड़े को देखकर गाय, बैल, बंदर या सुअर ही नहीं बल्कि बड़े जंगली जानवर भी भाग खड़े होते हैं। असली जानवर का लुक देने के लिए इस रोबोट के ऊपर जंगली जानवर जैसी खाल और बाल वाली स्किन भी लगाई गई है। बता दें कि यह मशीनी भेडि़या कई खतरनाक जानवरों की आवाजों में गुर्राता भी है, साथ ही अपना सिर 180 डिग्री के कोण पर घुमा सकता है। यह रोबोटिक भेडि़या पूरी तरह सौर ऊर्जा से चलता है और यह तभी एक्टिव होता है, जब उसके सेंसर एरिया में कोई हलचल होती है। इस रोबोट एनिमल की टेस्टिंग के दौरान वैज्ञानिकों ने इसकी पीठ पर कैमरा लगा दिया था। जिसकी रिकॉर्डिंग में दिखा कि इस रोबोट एनिमल को देखकर भालू समेत कई खतरनाक जानवर भी दुम दबाकर भाग गए थे। Image source

जापानियों ने बनाया खूंखार रोबोटिक एनिमल,जिसके कारण यहां के किसान बहुत खुश हैं!


एक बार Kiss करने से मुंह में समा जाते हैं 8 करोड़ बैक्टीरिया! यह जानकर क्या प्यार करना छोड़ देंगे?

जल्दी ही देश भर के खेतों में नजर आएंगे ये रोबोटिक वोल्फ

रिपोर्ट्य के मुताकिब जल्दी ही इस रोबोट एनिमल का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन शुर होने की उम्मीद है। किसान करीब 5 हजार अमरीकी डॉलर में इस रोबोट को खरीद पाएंगे, या फिर कुछ दिनों के लिए किराए पर भी ले पाएंगे। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर देश में इस रोबोटिक भेडि़ए का अच्छा रिस्पॉन्स मिला तो इसे दुनिया के कई देशों में बेचे जाने की उम्मीद है। इस वीडियो में आप खुद देखिए इस रोबोटिक वोल्फ का खतरनाक अंदाज।

 

 

 

दिल की सेहत का राज बताएगी आपके हाथों की मजबूत पकड़, नई रिसर्च में हुआ खुलासा

International News inextlive from World News Desk