- सीएमओ को लगाई फटकार, स्वास्थ्य विभाग की शिकायत सीएम से करेंगे प्रभारी मंत्री

BAREILLY:

बरेली के जिला प्रभारी व विधि एवं न्याय मंत्री व बृजेश पाठक ने जापानी बुखार विशेष टीकाकरण अभियान का थर्सडे इनॉग्रेशन किया। इस दौरान बच्चों को टीके भी लगवाए। सीएमओ डॉ। विजय कुमार के मुताबिक जिले में टीकाकरण के 5 हजार बूथ पर 500 टीमें लगाई गई हैं। इसके बाद प्रभारी मंत्री ने बच्चों को जापानी बुखार से बचाने में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर फटकार लगाई और नाराज होकर जाने लगे तो विधायक व बड़े अफसरों ने उन्हें आगे से ऐसा न होने की बात कही।

जनता सब जानती है

सर्किट हाउस पहुंचे जिला प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक ने सहारनपुर में हुए बवाल में विपक्षियों के बयान पर कहा, विपक्षी बौखलाए हुए हैं। उनकी कोई विचारधारा नहीं है। नीति, सिद्धांत कोई बचा नहीं है। प्रदेश की जनता का ध्यान बांटना चाहते हैं, लेकिन जनता सब जानती है। बवाल के आरोपियों को ऐसा दंड दिया जाएगा कि दूसरे अपराधी भी कांपेंगे। केंद्र सरकार के तीन साल की उपलब्धि के सवाल पर कहा, कालाधन पर चोट करना बड़ी उपलब्धि रही। किसानों की आय दोगुनी करने के सवाल पर कहा, इसके लिए पूरा प्लान बन रहा है। किसान की रीढ़ मजबूत होगी। गन्ना भुगतान लगभग पूरा करवा दिया गया। जबकि पिछली सरकारों में लटका रहता था।

हुआ स्वागत

न्याय मंत्री बृजेश पाठक के सर्किट हाउस पहुंचने पर भाजपाइयों ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर नवाबगंज विधायक केसर सिंह, बिथरी चैनपुर विधायक राजेश मिश्रा, जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौर, महानगर अध्यक्ष उमेश कठेरिया, यतिन भाटिया, सुधीश पांडेय, पवन शर्मा, प्रदीप पुष्कर, अंकित शुक्ला, पूर्णेश मिश्रा, धर्म विजय गंगवार व अन्य मौजूद रहे।