- डाकघर से मिलेगा ऋषिकेश और गंगोत्री का गंगाजल

- 200 और 500 मिली की गंगाजल की बोतल आई

- 2016 में गंगोत्री के गंगाजल की ज्यादा मांग थी।

- 200 मिली की 96बोतल गंगोत्री के गंगाजल की मंगाई गई

- 500 मिली की 112बोतल मंगाई गई है।

- 500 मिली की 128 बोतल ऋषिकेश के गंगाजल की मंगाई गई हैं

Meerut । शिवरात्रि से पहले ही शहरवासियों के लिए डाकघर ने गंगाजल की व्यवस्था की है। बीते साल केंद्र सरकार ने देश के सभी डाकघरों में गंगाजल बेचने की योजना को संचालित किया था। पिछली बार गंगाजल लेने की ज्यादा मांग को देखते हुए इस बार भी डाकघरों में गंगाजल मंगाया गया है।

आ गया स्टॉक

कैंट स्थित प्रधान डाकघर में गंगाजल का स्टॉक आ गया है। डाकघर से शहरवासी गंगाजल लेकर शिव शंकर को घर बैठे ऋषिकेश और गंगोत्री के गंगाजल से स्नान करा सकते हैं।

कांवड़ न लाने वालों को राहत

भोले के भक्तों को घर बैठे गंगाजल उपलब्ध कराने की योजना को डाकघर से शुरू कर दिया है। बीते साल कैंट स्थित प्रधान डाकघर में गंगाजल लेने के लिए भीड़ उमड़ी थी। लिहाजा इस साल भी डाकघर ने शहरवासियों को घर बैठे ऋषिकेश और गंगोत्री का गंगाजल देने के लिए मंगा लिया है।

पिछली साल से ज्यादा गंगाजल

इस बार डाकघर ने गंगोत्री और ऋषिकेश के गंगाजल की व्यवस्था की है। पिछले साल की स्थिति को देखते हुए गंगोत्री के गंगाजल का स्टॉक ज्यादा मंगाया गया।

यह रहेगा रेट

गंगोत्री गंगाजल

200 मिली - 38 रुपये

500 मिली - 51 रुपये

ऋषिकेश गंगाजल

200 मिली - 28 रुपये

500 मिली - 38 रुपये

वर्जन

अधिक से अधिक स्टॉक की मांग की गई है। जैसे-जैसे शहरवासी गंगाजल लेने आएंगे। स्टॉक मंगा लिया जाएगा। पिछले सप्ताह से इसकी शुरुआत कर दी गई है।

एके त्रिपाठी, सीनियर पोस्टमास्टर, कैंट प्रधान डाकघर