जनता दल यू के मेंबर केसी त्यागी ने पार्लियामेंट में एक अजीब इश्यू रेज किया जब उन्होंने बताया कि पार्लियामेंट की कैंटीन में खराब खाना सर्व हो रहा है. उन्होंने अपनी बात का प्रूव करने के लिए सपा से राज्यसभा मेंबर बनी जया बच्चन और उसी पार्टी के रामगोपाल वर्मा का नाम बतौर एविडेंस सामने रखा. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों इन दोनों को हेल्थ प्राब्लम फेस करनी पड़ी क्योंकि उन्होंने कैंटीन में स्टेट फूड खाया था.

जब त्यागी ने ये इश्यू पार्लियामेंट में रखा उस टाइम जया प्रेजेंट थीं और उन्होंने इस बात को कंफर्म किया. जया ने कहा कि ऐसा पिछले चार पांच साल से हो रहा है कि कैंटीन में बासी खाना सर्व किया जा रहा है जिससे हेल्थ प्राब्लम होती है. इस बात को कांग्रेस लीडर राजीव शुक्ला ने भी कंफर्म किया और बताया कि खाना अर्ली मार्निंग 6 बजे मंगा लिया जाता है और उसे पूरा दिन सर्व किया जाता है.

राज्य सभा के डिप्टी चेयरमैन पी जे कुरियन ने पार्लियामेंटरी अफेयर मिनिस्टर वेंकैया नायडू से इस मामले को इन्वेस्टिगेट करने के लिए कहा है. नायडू ने कहा है कि वो इस मामले की जांच करके साल्व करने की जल्द से जल्द कोशिश करेंगे. दरसल ये सारी प्राब्लम 2012 में लोक सभा स्पीकर मीरा कुमार के सिक्योरिटी रीजंस से कैंटीन का किचन पार्लियामेंट हाउस से बाहर शिफ्ट कराने के ऑर्डस के बाद ही स्टार्ट हुई. फिल्हाल जया बच्चन ठीक हैं.

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk