जया के नामांकन में ये लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे

शुक्रवार को दोपहर करीब एक बजे जया बच्चन सांसद डिम्पल यादव, किरणमय नंदा, राजेंद्र चौधरी, एसआरएस यादव, मनोज पांडेय, विकास यादव, इकबाल महमूद, मनीष सिंह व अभिषेक मिश्र आदि के साथ नामांकन करने के लिए विधानभवन स्थित सेंट्रल हाल पहुंचीं। जया बच्चन ने नामांकन पत्रों के दो सेट जमा किए। गौरतलब है कि तीन बार राज्यसभा से सांसद रह चुकीं जया बच्चन का कार्यकाल दो अप्रैल को पूरा होगा। जया बच्चन का पर्चा भरवाने के लिए सपा के प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव का मौजूद न होना चर्चा में रहा। वहीं, आजम खां, नरेश अग्रवाल और शिवपाल यादव की गैरहाजिरी भी अखरी। माना जा रहा है कि पारिवारिक कलह से जूझ रही सपा में अभी सब सामान्य नहीं हो सका है। राज्यसभा टिकट के प्रबल दावेदार नरेश अग्रवाल के अलावा उनके पुत्र व विधायक नितिन अग्रवाल भी उपस्थित नहीं थे।

जया ने अपनी व परिवार की संपत्ति का ब्यौरा दिया

वहीं नामांकन पत्र में जया बच्चन ने अपना व अपने परिवार की आर्थिक संपत्ति का ब्यौरा दिया। वर्तमान में अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन के खाते दुनिया भर के करीब 19 बैंकों में हैं। इनमें जया बच्चन के चार बैंक खातों में करीब 6.84 करोड़ रुपये जमा हैं। खास बात तो यह है कि जया बच्चन के इकलौते दुबई के एचएसबीसी बैंक खाते में सबसे ज्यादा 6.59 करोड़ रुपये जमा हैं। जया बच्चन और अमिताभ बच्चन के पास कुल 10.01 अरब से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति है। इसमें जया के नाम 1.98 अरब की संपत्ति है।

राज्यसभा चुनाव: जया के नामांकन पत्र से खुला राज,19 बैंकों में खाते रखने वाले बच्‍चन दंपती पर है 1 अरब का कर्ज

अपने साथ ही अमिताभ की चल व अचल संपत्ति बताई

चल संपत्ति की बात करें तो जया के पास 67,79,31,546 रुपये की और अमिताभ के पास 4,71,04,35,020 रुपये की है। वहीं अचल संपत्ति की बात करें तो जया के नाम 1.30 अरब की और अमिताभ के पास 3.32 अरब रुपये की है। अमिताभ के पास करीब 1,32,257 रुपये और जया के पास 2,33,973 रुपये की नकदी है। वहीं ज्यूलरी में जया के पास 26.10 करोड़ और अमिताभ के पास 36.31 करोड़ की है। इसके अलावा अमिताभ के पास एक नौ लाख रुपये का पेन और जया के पास 1.49 लाख का मोबाइल हैं।

अमिताभ और जया बच्चन पर है इतने अरब का कर्ज

वहीं अमिताभ के पास 4.40 करोड़ की और जया के पास 30.27 लाख की पेंटिंग हैं। वहीं 12 वाहनों में जया बच्चन के नाम मर्सेडीज, टोयोटा क्वालिस, पोर्श कैमेन और महिन्द्रा स्कॉर्पियो और अमिताभ बच्चन के नाम स्कॉर्पियो, टाटा नैनो और एक ट्रैक्टर शामिल है। इसके अलावा परिवार के पास पांच और रॉल्स रॉयस, मर्सिडीज बेंज, टोयटा कैमरी, रेंज रोवर और मर्सेडीज एस जैसी महंगी गाड़ियों का जिक्र किया गया है। अगर इनके ऊपर पर कर्ज की बात करें तो जया के ऊपर 87,34,62,085 रुपये की और अमिताभ के ऊपर 18,28,20,951 रुपये का कर्ज है।

अब राजस्थान में भी रेप की सजा पर होगी फांसी, इस राज्य ने की थी शुरुआत

National News inextlive from India News Desk