10 किमी लंगा रेल ट्रैक
लंबे समय के इंतजार के बाद सोमवार को चेन्नई के लोगों को एक नई सुविधा मिल गई और अब वो मेट्रो में सफर का मजा ले पाएंगे। मुख्यमंत्री जयललिता ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शहर में कोयम्बेंदु से अलंदुर के बीच बने 10 किमी लंबे मेट्रो रेल ट्रेक की शुरूआत की। हालांकि, पहले यह लॉन्चिंग रविवार को होनी थी लेकिन उपचुनावों के चलते सोमवार तक बढ़ा दिया गया। मेट्रो की शुरूआत होते ही चेन्नई भी दिल्ली, जयपुर, बंगलुरू और मुंबई की तरह मेट्रो सर्विस वाले शहरों की लिस्ट में शामिल हो गया है।

10-40 रुपये तक किराया
खबरों के अनुसार इस 10 किमी लंबे रूट पर सबसे कम किराया 10 रुपये होगा वहीं सर्वाधिक 40 रुपये होगा। वहीं आज मेट्रो रेल के उद्घाटन के समय यह फुल थी। काफी संख्या में लोग इस सफर का मजा लेने पहुंचे थे। यह ट्रेन 21 मिनट में पूरा सफर तय कर लेगी। फिलहाल सूत्रों का कहना है कि, अभी यह 7 स्टेशन पर रुकेगी लेकिन आने वाले समय में यह 32 स्टेशन कवर कर सकती है। चेन्नई में इस प्रोजेक्ट की शुरूआत डीएमके शासनकाल में 2008 में हुई थी और 2009 में केंद्र सरकार से इसे मंजूरी मिली। इस पर करीब 14,600 करोड़ रुपये लगा है।

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk