-एग्जाम सेंटर पर अफरातफरी, डीएम बोले, बख्शे नहीं जाएंगे दोषी

PATNA/ ARA : बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा रविवार को आरा शहर में अभियंताओं की लिखित परीक्षा के लिए क्ख् सेंटर बनाए गए थे। पेपर लीक होने और प्रथम पाली में द्वितीय पाली का प्रश्न पत्र बांटने को लेकर परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया। एग्जाम सेंटर पर अफरातफरी मची रही। मौजूद प्रशासनिक अधिकारी मूक दर्शक बने रहे।

एसबी कॉलेज सेंटर पर हंगामा की खबर के बाद जिला प्रशासन ने सेंटर पर चौकसी बढ़ा दी। लेकिन दूसरी पाली में एसबी कॉलेज सेंटर पर परीक्षार्थयों के बवाल के सामने प्रशासन लाचार दिखा। अन्य सेंटरों पर चौकसी के बीच परीक्षा ली गई। वही पेपर लीक होने की खबर मिलते ही जैन स्कूल परीक्षा सेंटर पर परीक्षा नियंत्रक देवेन्द्र रजक ने जांच-पड़ताल की।

परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि जिला प्रशासन की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि करीब क्क्,क्क्भ् परीक्षार्थियों ने दो पालियों में परीक्षा दी। कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा सभी सेंटरों पर दंडाधिकारी, मजिस्ट्रेट और पुलिस बल के जवान प्रतिनियुक्त किए थे। बावजूद सेंटर के बाहर हंगामा होते रहा।

दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। मामले की जांच कराई जा रही है।

-डॉ विरेंद्र प्रसाद, डीएम, आरा