31 मार्च तक 13 करोड़ रूपये शमन शुल्क के रूप में करना होगा जमा

Meerut। कमिश्नर के कंपाउंडिंग फीस (शमन शुल्क) का लक्ष्य बढ़ा देने से एमडीए में खलबली मच गई है। 31 मार्च तक हर हाल में 13 करोड़ रूपये जमा करने हैं, यदि ऐसा नहीं हुआ तो संबंधित जेई को कमिश्नर और वीसी की तरफ से अलग-अलग प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएंगी।

यह है मामला

शनिवार को कंपाउंडिंग फीस की समीक्षा में वीसी साहब सिंह ने खराब स्थिति पर जमकर फटकार लगाई और तेजी से कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि शनिवार तक सिर्फ 7 करोड़ रूपये जमा हुए हैं। उन्होंने बताया कि कंपाउंडिंग फीस के तौर पर वर्तमान वित्तीय वर्ष का लक्ष्य 10 करोड़ रूपये का था, लेकिन दो दिन पूर्व हुई बोर्ड की बैठक में कमिश्नर ने यह लक्ष्य दोगुना यानी 20 करोड़ कर दिया। यही नहीं कमिश्नर ने आगामी वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए कंपाउंडिंग फीस का लक्ष्य 50 करोड़ कर दिया है।