RANCHI:दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) के करीब ख्00 स्टूडेंट्स ने जेईई मेन में शानदार सफलता हालिस कर पिछली साल की तरह इस बार भी स्कूल का नाम रौशन किया है। अनिरूद्ध अनिल ओझा ने देश में 9ख्वां रैंक लाकर नया कीर्तिमान बनाया है। वहीं सिटी टॉपर बनने का गौरव भी हासिल किया है। अनिरूद्ध अनिल ओझा ने फ्म्0 में फ्ख्0 मा‌र्क्स हासिल कर देश भर में नाम रौशन किया है। डीपीएस के चार बच्चे टॉप क्000 रैंक में अपना स्थान बनाने में सफल रहे हैं। इनमें अनिरूद्ध के अलावा आयुष कुमार, मयंक कुमार व शुभम साहा ने ऑल इंडिया रैंकिंग क्रमश: फ्8भ्, 8क्क् व 88भ् हासिल किया है। स्कूल के प्रिंसिपल राम सिंह ने सभी सफल स्टूडेंट्स को बधाई दी है। साथ ही अगले महीने होने वाली जेईई एडवांस की तैयारी में अभी से ही जुट जाने का संदेश दिया है। प्रिंसिपल ने कहा कि स्कूल के स्टूडेंट्स का रिकार्ड तोड़ परफॉरमेंस लगातार जारी है। डीपीएस के स्टूडेंट्स अनुशासन व लगन से मुकाम हासिल कर रहे हैं।

स्टार इंटरनेशनल का परचम

पिस्का नगड़ी स्थित स्टार इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने जेईई मेंस में बेहतर परफॉर्म कर पिछले साल की तरह इस बार भी स्कूल का नाम रौशन किया है। इनमें वर्षा सिंघानिया(क्ख्फ्फ्), आयुष कुमार दुबे(क्900), उत्कर्ष (ब्ख्9ब्), विवेक कुमार गुप्ता (क्89भ्0), अंकित आनंद(ख्ब्क्क्7), कृष्णा कुमार देवघरिया(भ्0000), रौनक जायसवाल (7ख्म्ब्9), माज अहमद (क्ख्फ्ख्भ्0), दानिश कालिम (क्0ख्7099) आदि शामिल हैं। स्कूल की प्रिंसिपल नीता जायसवाल समेत तमाम टीचर्स ने सभी सफल स्टूडेंट्स को बधाई दी है। साथ ही जेईई एडवांस परीक्षा में भी बेहतर करने के लिए शुभकामनाएं दीं।