एक बेटी की मरने की इच्‍छा को मां ने किया पूरा
शरीर का निचला हिस्सा था बेकार
अमेरिका के एप्पलटन शहर में रहने वाली जेरिका बोलेन की उम्र अभी 14 साल ही थी। लेकिन इन सालों में उसने वो सबकुछ अनुभव कर लिया जो हमारे और आपके बस के बाहर है। जेरिका जब आठ साल की थी तो उसे स्पाइनल मस्क्ुलर एट्रोफी नामक बीमारी हो गई। जिसके चलते जेरिका चलने-फिरने में असमर्थ हो गई। उसके शरीर का निचला हिस्सा काम करना बंद कर चुका था। शरीर का एक भाग जो मूवमेंट कर सकता था, वो था उसका सिर। जेरिका की मां जेन बोलेन ने अपनी बेटी की हर संभव मदद की। जितना अच्छा इलाज हो सके, वो करवाया। लेकिन आखिर में जब कहीं कोई उम्मीद नहीं दिखी तो जेरिका ने अपनी मां से कह दिया, कि उसे अब मरना है। जेरिका की यह बात सुनकर मां को काफी रोना आया लेकिन जेरिका को होने वो असहनीय दर्द से छुटकारा पाने का सिर्फ यही रास्ता था। जेन बोलेन अपनी बेटी को अंतिम विदाई देना चाहती थीं, उन्होंने एक लोकल न्यूज चैनल पर अपनी बेटी के मरने की इच्छा को वायरल किया। जेरिका की उस आखिरी इच्छा को सुनकर हर आंख में आंसू थे। और दो महीने बाद जेरिका इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए छोड़कर चली गई।
यह भी पढ़ें : दोस्तों के खातिर गा कर बन गयी सिंगिग संसेशन: ईशा अंदोत्रा

एक बेटी की मरने की इच्‍छा को मां ने किया पूरा
मां को आज भी आती है याद
जेरिका की मां जेन बोलेन अपनी बेटी की मौत के बाद काफी अकेली पड़ गईं। उन्हें हर वो पल याद आता है जो उन्होंने जेरिका के साथ गुजारे थे। जेन बोलेने बताती हैं कि उनकी बेटी जब आठ साल की थी। तब उन्हें उसकी बीमारी के बारे में पता चला। हालांकि जेन एक हॉस्पिटल में नर्स का काम करती थीं। वैसे उनके घर की आर्थिक स्थिति ठीक थी लेकिन वह नर्स बनकर यह जानना चाहती थी कि आखिर वो अपनी बेटी की देखभाल कितने अच्छे तरीके से कर सकें। जेन ने अपनी बेटी को स्वस्थ करने के लिए कई मेडिकल ट्रीटमेंट करवाए। बाद में स्थिति यह आ गई कि बिना ट्रीटमेंट के जेरिका एक दिन भी नहीं जी सकती थी।
यह भी पढ़ें : वीडियो अपलोड करके करोड़ों कमाते हैं ये पांच यू-ट्यूब स्टार

एक बेटी की मरने की इच्‍छा को मां ने किया पूरा
आखिरी समय तक चेहरे पर मुस्कान
जेरिका को काफी दर्द होता था। वह चाहती थी कि उसकी मां उसके पास रहें। जेन बोलेन अपनी बेटी को हर वो खुशी देनी चाही जो वह कर सकती थीं। एक दिन जब जेरिका अपने दर्द से हार गई तो उसने मां से इलाज बंद करवाने को कहा। जेन को शुरुआत में काफी अजीब लगा लेकिन उन्होंने सोचा कि आखिर कोई दूसरा ऑप्शन भी नहीं है। जेरिका के इस फैसले के बाद भी वह काफी हंसमुख रहती थी। जेरिका अपनी जिदंगी के आखिरी क्षणों में भी चेहरे पर मुस्कान लिए थी।
यह भी पढ़ें : दुनिया की 10वीं सबसे ताकतवर भाषा बनी हिंदी, यह रही लिस्ट

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk