क्रिकेट के ग्राउंड पर बॉलर्स का होश उड़ाने वाले न्यूजीलैंड के क्रिकेटर जेसी राइडर इस समय बेहोशी की हालत में अस्पताल में एडमिट हैं. कोमा में पड़ा यह क्रिकेटर इस समय जिंदगी से जंग लड़ रहा है. थर्सडे को एक पब के बाहर हुई मारपीट में जेसी राइडर इतनी बुरी तरह इंजर्ड हो गया कि कोमा में पहुंच गया. डॉक्टर्स का कहना है कि उसके सिर में बहुत चोटें आई हैं और उसकी आंत में भी इंजरी है. राइडरर पर हमला करने वाले 4 लोगों में से 1 को अरेस्ट कर लिया गया है.

IPL के लिए इंडिया आ रहे थे राइडर

जेसी राइडर आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का हिस्सा हैं. 2 अप्रैल से शुरू होने वाले आईपीएल6 में हिस्सा लेने के लिए राइडर इंडिया रवाना होने वाले थे. मगर इससे पहले ही शराब की लत ने उन्हें कोमा में पहुंचा दिया.

शराब की लत ने टैलेंट को धोया

यह पहला मामला नहीं है जब जेसी राइडर की शराब के बाद किसी से लड़ाई हुई है. जेसी राइडर को इंटरनेशन क्रिकेट में जब से पहचान मिली थी तब से कई बार ऐसे मौके आए जब उसे शराब की वजह मुश्िकलों का सामना करना पड़ा. इस लत की वजह से जेसी राइडर कई बार टीम से बाहर हुए. इतना टैलेंट होने के बाद भी वे कभी टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर सके.

राइडर ने जिस सीरीज में वनडे क्रिकेट में डेव्यू किया था उन्होंने उसी सीरीज में शराब के नशे में अपना हाथ तक काट लिया था. इंग्लैंड के अगेंस्ट सीरीज जीतने के बाद राइडर ने रात भर शराब पी थी.

इसके बाद अगली सीरीज में वेस्टइंडीज के अगेंस्ट खेले गए एक मैच के बाद भी राइडर ने जमकर शराब पी. जिस वजह से वे अगले दिन टीम मीटिंग में नहीं पहुंच पाए. इतना ही नहीं वे अगले दिन मैच प्रैक्िटस में भी नहीं पहुंच सके.

इसके बाद 2009-10 में साउथ अफ्रीका टूर पर जेसी राइडर ने शराब के नशे में न्यूजीलैंड टीम मैनेजर को गालियां दी थीं. राइडर शराब के नशे में होटल में हुड़दंग कर रहे थे जिसके बाद मौके पर पहुंचे टीम मैनेजकर को भी राइडर ने गालियां दीं.

शराब की लत और बुरे बिहैवियर की वजह से जेसी राइडर ने मार्च 2012 में इंटरनेशनल क्रिकेट से आराम लेने का डिसीजन लिया. उस समय राइडर अच्छी फॉर्म में थे. इस दौरान डोमेस्िटक क्रिकेट में राइडर ने 162 रनों की इनिंग खेली थी.

एक बार पीना शुरू किया तो बस...

जेसी राइडर से एक बार इंटरव्यू में एक जर्नलिस्ट ने पूछा कि वे इतनी शराब क्यों पीते हैं. इसके जवाब में राइडर ने कहा था कि एक बार पीना शुरू किया तो बस फिर छूटी ही नहीं. इतना ही नहीं राइडर ने यह भी कहा था कि 14 साल की उम्र में उनके पिता उसे छोड़कर चले गए थे तब से वे शराब पी रहे हैं.

बेमिसाल है क्रिकेट का यह होनहार

जेसी राइडर को न्यूजीलैंड क्रिकेट का नेचुरल टैलेंट कहा जाता है. इसी वजह से तो उनकी शराब की लत के बावजूद भी उन्हें बार-बार मौके मिलते रहे हैं. अगर राइडर के करियर की बात की जाए तो उसने अभी तक 18 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उसने 40.93 की एवरेज से 1269 रन बनाए हैं जिसमें 3 सेंचुरी और 6 हाफ सेंचुरी शामिल हैं. राइडर का टेस्ट में टॉप स्कोर 201 रन है. राइडर ने 39 वनडे खेलकर 34.37 की ऐवरेज से 1100 रन बनाए हैं. जिसमें 2 सेंचुरी और 6 हाफ सेंचुरी शामिल हैं. राइडर ने 20 टी20 मैच भी खेले हैं.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk