जल्द ही दूसरी एयरलाइन कंपनियां भी इस रास्ते पर चलने की तैयारी में हैं. अब जो पैसेंजर्स अपना टिकट कैंसिल कराएंगे उन्हें दोगुना चार्ज देना होगा.

सबसे हायर बैंड के किराए पर रिफंड के बदले अब 500 रुपए, जबकि नॉन रिफंडेबल टिकट के अलावा टिकट कैंसिल कराने पर सस्ती इकोनॉमी और बिजनेस क्लास के पैसेंजर्स से अब रिफंड पर 1,500 रुपए काटे जाएंगे.

वहीं उड़ान के बाद टिकट कैंसिल कराने पर हर टिकट 2,000 रुपए तक कटेंगे. अब तक रिफंड के बदले पैसेंजर्स को ज्यादा से ज्यादा 1,050 रुपए ही देने पड़ते थे.

इसकी सबसे ज्यादा मार एडवांस टिकट खरीदने वाले पैसेंजर्स पर पड़ेगी. एडवांस बुकिंग पर पैसेंजर्स को सस्ता टिकट मिलता है. लेकिन एयरलाइंस ज्यादातर एडवांस टिकट पर कोई रिफंड नहीं देती हैं.

अगर टिकट रिफंडेबल भी हो तो सस्ते टिकट पर कैंसिलेशन चार्ज सबसे ज्यादा लिया जाता है. ऐसे में हवाई सफर करने वालों को एडवांस टिकट बुक कराने पर काफी सतर्क रहने की जरूरत है.

Business News inextlive from Business News Desk