RANCHI: मोरहाबादी फुटबॉल स्टेडियम में खेली जा रही भ्वीं अखिल भारतीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में झारखण्ड पुलिस आर्चरी टीम का खाता तीसरे दिन खुला। झानू हांसदा ने ओलंपिक राउण्ड में व्यक्तिगत स्पर्धा का कांस्य पदक जीता। वहीं, झारखण्ड पुलिस की टीम तीन अन्य मुकाबलों के फाइनल में भी पहुंच गई है, इसके साथ ही तीन और पदक भी पक्के हो गए हैं।

और तीन पदक पक्के

कंपाउंड मिक्स में रवि सोनवर व झानू हांसदा, रिकर्व मिक्स में पुतुल खलखो व सुधीर टुडू तथा महिला कंपाउंड की टीम झानू हांसदा, हिसी नाग, सोनी बाड़ा एवं दिव्या ने फाइनल में जगह बनाई। टीम का खाता खुला और तीन स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने पर डीजी झारखण्ड दिनेश कुमार पाण्डेय, रेजी डुंगडुंग, अजय भटनागर, अनुराग गुप्ता, अजय कुमार, अनिल पाल्टा, आरके मल्लिक, मानविन्दर सिंह भाटिया, सुधीर झा, अमोल वेणुकान्त होमकर, शम्स तबरेज, झारखण्ड पुलिस आर्चरी टीम के मैनेजर असीम कुमार दास गुप्ता ने खिलाडि़यों को बधाई दी।

सरला बिरला स्कूल को भ् पदक

सीबीएसई ईस्ट जोन ताइक्वांडो चैपिंयनशिप ख्0क्म्-क्7 के दूसरे दिन सरला बिड़ला पब्लिक स्कूल को पांच मेडल मिले हैं। इनमें दो गोल्ड, तीन ब्रांज शामिल हैं। स्कूल की ओर से अक्षय राय ने अंडर क्ब्, कुमारी सपना, अंकिता, यशराज मुंडा व सिद्वांत कोनर ने अपना बेहतर परफारमेंस दिखाया।